Israel's rapid attacks in central Gaza, 20 people killed

Israeli Attack in Central Gaza: मध्य गाजा में इजराइल के ताबड़तोड़ हमले, स्कूल को बनाया निशाना, कई छात्रों सहित 20 लोगों की मौत

मध्य गाजा में इजराइल के ताबड़तोड़ हमले, स्कूल को बनाया निशाना, Israel's rapid attacks in central Gaza, 20 people killed

Edited By :  
Modified Date: October 14, 2024 / 03:15 PM IST
,
Published Date: October 14, 2024 9:40 am IST

दीर अल बला (गाजा पट्टी) : Israel’s rapid attacks in central Gaza मध्य गाजा में एक स्कूल में इजराइल के हवाई हमले में बच्चों समेत कम से कम 20 लोग मारे गए हैं। स्थानीय अस्पताल ने यह जानकारी दी। नुसरत में रविवार रात हुए इस हमले में दो महिलाएं भी मारी गईं। गाजा में साल भर से जारी युद्ध के बीच कई लोगों को विभिन्न स्थानों पर शरण लेनी पड़ी हैं। इस स्कूल में कुछ फलस्तीनियों ने शरण ली हुई थी। शवों को नुसरत के अल-अवदा अस्पताल और दीर अल बला के अल-अक्सा शहीद अस्पताल ले जाया गया। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल की बमबारी और गाजा पर उसके जमीनी आक्रमण में 42 हजार से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं।

Read More : Today Weather Report: जाते-जाते जमकर भिगोएगा मानसून, यहां आज होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

इधर, इजराइल पर हिजबुल्लाह का अब तक का सबसे बड़ा हमला

Israel’s rapid attacks in central Gaza इधर, इजराइल के शहर हाइफा के दक्षिण में मौजूद बिनयामीना सैन्य अड्डे को हिजबुल्लाह ने ड्रोन से निशाना बनाया है। इजराइली मीडिया के मुताबिक रविवार को हुए इस हमले में 4 इजराइली सैनिक मारे गए हैं और करीब 67 घायल हुए हैं। इस हमले में चिंता की बड़ी बात ये है कि इसको रोकने में एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह फेल रहा और एयर रेड सायरन भी नहीं बजे। हिजबुल्लाह ने जिस ड्रोन से इजराइल पर हमला किया उसको रूसी ड्रोन बताया जा रहा है। हताहतों के मामले में ये हमला इजराइल पर हुए अब तक का सबसे बड़ा हमला है। रूसी ड्रोन के हमले ने इजराइल-लेबनान जंग में रुस की एंट्री को साबित कर दिया है और अब ईरान के हथियारों के साथ-साथ हिजबुल्लाह के पास रूस के हथियार भी आ गए हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers