गाजा में इजराइल के नवीनतम हवाई हमले में बच्चों समेत कम से कम 15 लोगों की मौत |

गाजा में इजराइल के नवीनतम हवाई हमले में बच्चों समेत कम से कम 15 लोगों की मौत

गाजा में इजराइल के नवीनतम हवाई हमले में बच्चों समेत कम से कम 15 लोगों की मौत

:   Modified Date:  July 22, 2024 / 12:11 AM IST, Published Date : July 22, 2024/12:11 am IST

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 21 जुलाई (एपी) गाजा में इजराइल द्वारा रात के दौरान किए गए हवाई हमले में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इजराइल द्वारा किया गया ये नवीनतम हमला ऐसे समय में किया गया है जब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सोमवार को अमेरिका के लिए रवाना होंगे, जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करेंगे। इस दौरान नेतन्याहू अमेरिकी संसंद को संबोधित करते हुए हमास के खिलाफ नौ महीने से जारी युद्ध के लिए अपना पक्ष रखेंगे, जबकि संघर्ष विराम वार्ता जारी रहेगी।

युद्धग्रस्त गाजा में पोलियो का वायरस सामने आने के बाद स्थिति और भी बदतर हो गई है क्योंकि क्षेत्र की 23 लाख आबादी के लिए पानी और सफाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं जिनमें से अधिकांश विस्थापित हो गए हैं।

गाजा में मलजल की जांच करने पर वायरस का पता चला।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि पोलियों के कारण होने वाले लक्षणों के लिए किसी का भी इलाज नहीं किया गया है।

वहीं, इजराइली सेना ने कहा कि सैनिकों को टीका लगाया जाएगा और वह फलस्तीनियों के लिए टीके लाने के लिए संगठनों के साथ काम करेगी।

इजराइल ने मध्य गाजा के बुरेज शरणार्थी शिविर में ये नवीनतम हमला किया, जिससे दो बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई। वहीं, दक्षिणी शहर खान यूनिस में दो लड़कियों समेत कम से कम छह लोग मारे गए।

एपी प्रीति अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)