यरुशलम, 25 जुलाई (एपी) इज़राइल की दो एयरलाइनों ने रविवार को इज़राइल और मोरक्को के बीच अपनी पहली वाणिज्यिक उड़ानें शुरू की। यह घटनाक्रम दोनों देशों के बीच रिश्तों को आधिकारिक रूप से सामान्य करने के एक साल से भी कम समय में हुआ है।
इस्रएयर की उड़ान तेल अवीव से मर्राकश के लिए रवाना हुई। कंपनी ने बताया कि उड़ान में करीब 100 इज़राइली सैलानी सवार थे। इससे कुछ घंटे पहले इज़राइल की राष्ट्रीय वाहक अल एल ने मर्राकश के लिए अपनी पहली सीधी उड़ान भेजी थी।
इज़राइल के पर्यटन मंत्री योएल राज़वोज़ोव ने कहा कि सीधी उड़ानें दोनों देशों के बीच पर्यटन, व्यापार और आर्थिक सहयोग और राजनयिक समझौतों को आगे बढ़ाने में मदद करेंगी।
इज़राइल और मोरक्को 2020 के अंत में अपने रिश्तों को सामान्य करने के लिए राज़ी हो गए थे। उनके बीच अमेरिका की मध्यस्थता में ‘अब्राहम (इब्राहिम) संधि’ हुई थी।
एपी नोमान नीरज
नीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बाइडन ने रूसी ऊर्जा क्षेत्र पर नए प्रतिबंध लगाए
6 hours ago