वर्ष 2002 के बाद पहली बार इजराइली टैंक कब्जे वाले वेस्ट बैंक में घुसे |

वर्ष 2002 के बाद पहली बार इजराइली टैंक कब्जे वाले वेस्ट बैंक में घुसे

वर्ष 2002 के बाद पहली बार इजराइली टैंक कब्जे वाले वेस्ट बैंक में घुसे

Edited By :  
Modified Date: February 23, 2025 / 10:27 PM IST
,
Published Date: February 23, 2025 10:27 pm IST

जेनिन (वेस्ट बैंक), 23 फरवरी (एपी) इजराइली टैंक 2002 के बाद पहली बार कब्जे वाले वेस्ट बैंक में प्रवेश कर गये हैं। यह घटनाक्रम, इजराइल के रक्षा मंत्री के उस बयान के तुरंत बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उसकी सेनाएं फलस्तीनी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में आगामी वर्ष तक मौजूद रहेंगी।

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के पत्रकारों ने रविवार को जेनिन में कुछ टैंकों को आते देखा। जेनिन लंबे समय से इजराइल के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष का गढ़ रहा है।

इस क्षेत्र में टैंकों की अंतिम तैनाती 2002 में की गई थी, जब इजराइल ने घातक फलस्तीनी विद्रोह का मुकाबला किया था।

इजराइल फलस्तीनी क्षेत्र पर अपनी कार्रवाई को और तेज कर रहा है और उसने कहा है कि वह हमलों में वृद्धि के बीच उग्रवाद को खत्म करने के लिए कटिबद्ध है।

संघर्ष विराम समझौते के दो दिन बाद 21 जनवरी को इजराइल ने उत्तरी वेस्ट बैंक पर आक्रमण शुरू किया था। इजराइल-हमास युद्ध के दौरान वेस्ट बैंक में हिंसा बढ़ गई है।

इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि उन्होंने सेना को निर्देश दिया है कि वह आगामी वर्ष तक वेस्ट बैंक के कुछ शहरी शरणार्थी शिविरों में बने रहने के लिए तैयार रहे।

काट्ज ने कहा कि उत्तरी पश्चिमी तट के तीन शिविरों से लगभग 40,000 फलस्तीनी विस्थापित हो गए हैं और अब ये खाली हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि सेना को शिविरों में ‘‘लंबे समय तक रहने’’ के लिए तैयार रहना है और ‘‘निवासियों को वापस लौटने की अनुमति नहीं देनी है।’’

काट्ज ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब इजराइल फलस्तीनी क्षेत्र में आक्रमण तेज कर रहा है और गाजा युद्ध को रोकने वाला संघर्षविराम अब भी कायम है।

वेस्ट बैंक से होने वाले फलस्तीनी हमलों में भी वृद्धि हुई है और बृहस्पतिवार देर रात इजराइल में तीन खाली बसों में विस्फोट हुए, जिसे पुलिस एक संदिग्ध आतंकवादी हमला मान रही है।

गाजा में इजराइल-हमास युद्ध के दौरान वेस्ट बैंक में हिंसा बढ़ गई है।

सात अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजराइल पर हमास के हमले के साथ गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से वेस्ट बैंक में 800 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं।

एपी

देवेंद्र नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)