लेबनान में इजराइली हमलों में पांच भाई-बहनों की मौत, इनमें तीन मूक बधिर थे

लेबनान में इजराइली हमलों में पांच भाई-बहनों की मौत, इनमें तीन मूक बधिर थे

  •  
  • Publish Date - November 10, 2024 / 12:34 AM IST,
    Updated On - November 10, 2024 / 12:34 AM IST

टायरे (लेबनान), नौ नवंबर (एपी) लेबनान के दक्षिणी बंदरगाह शहर टायरे पर इजराइली हवाई हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन मूकबधिर समेत पांच भाई-बहन शामिल हैं। अधिकारियों और एक स्थानीय निवासी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सरकारी मीडिया के अनुसार, इजराइल की वायुसेना ने शनिवार को दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के विभिन्न हिस्सों पर हवाई हमले किए। इससे कुछ घंटे पहले बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में लड़ाकू विमानों ने हमला किया था जिसमें कई इमारतें नष्ट हो गई थीं।

लेबनान के हिजबुल्ला समूह ने कहा कि उसने उत्तरी इजराइल पर दर्जनों रॉकेट दागे और दक्षिणी लेबनान के ऊपर एक ड्रोन को मार गिराया। समूह ने कहा कि इजराइल की वायु सेना ने उस क्षेत्र पर हमला किया जहां ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

इजराइनी सेना ने इस बारे में तत्काल कोई पुष्टि नहीं की है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार देर रात टायरे पर हुए हमलों में 46 लोग घायल भी हुए हैं।

इजराइल-हिजबुल्ला युद्ध के 13 महीनों के दौरान लेबनान में 3,000 से अधिक लोग मारे गए हैं।

एपी

सिम्मी वैभव

वैभव