गाजा में इजराइली हमलों में 16 लोगों की मौत |

गाजा में इजराइली हमलों में 16 लोगों की मौत

गाजा में इजराइली हमलों में 16 लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 9, 2024 / 11:02 PM IST, Published Date : November 9, 2024/11:02 pm IST

दीर अल-बला (गाजा पट्टी), नौ नवंबर (एपी) गाजा में शनिवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर इजराइली हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। फलस्तीन के चिकित्सा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस बीच, इजराइल ने भुखमरी से जूझ रहे उत्तरी गाजा में कई हफ्तों में पहली बार मानवीय सहायता पहुंचाए जाने की घोषणा की।

गाजा में हमास आतंकवादियों और लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ इजराइल के हमले लगातार जारी हैं।

इजराइल की सेना ने कहा कि उसने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में रात भर कमान केंद्रों और चरमपंथियों के अन्य बुनियादी ढांचे पर हमला किया।

फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एक हमला गाजा के पूर्वी तुफा इलाके में शरणार्थी स्थल के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे एक स्कूल पर हुआ, जिसमें कम से कम छह लोग मारे गए। उसने बताया कि मृतकों में दो स्थानीय पत्रकार, एक गर्भवती महिला और एक बच्चा शामिल है।

नासेर अस्पताल ने बताया कि दक्षिणी शहर खान यूनिस में उस तंबू पर इजराइली हमला हुआ जहां विस्थापित लोग शरण लिए हुए थे और इस हमले में सात लोगों की मौत हो गई।

फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि मध्य गाजा के मुख्य अस्पताल के प्रांगण में लगे तंबुओं पर इजराइली हमला हुआ।

दीर अल-बला में अल-अक्सा शहीद अस्पताल ने बताया कि कम से कम तीन लोग मारे गए और एक स्थानीय पत्रकार घायल हो गया। मार्च के बाद से परिसर पर यह आठवां इजराइली हमला है।

इस बीच इजराइल ने बताया कि राहत सामग्री के ट्रक उत्तरी गाजा में पहुंच गए हैं।

गाजा में मानवीय सहायता मुहैया करा रहे इजराइली सैन्य निकाय सीओजीएटी ने शनिवार को बताया कि भोजन, पानी और चिकित्सा उपकरणों को लेकर 11 ट्रक बृहस्पतिवार को सुदूर उत्तर में पहुंचे। इजराइल द्वारा पिछले महीने वहां नया सैन्य अभियान शुरू किए जाने के बाद से यह पहली बार है जब सुदूर उत्तर में कोई सहायता पहुंची है।

भाषा सिम्मी वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)