इजराइली बलों, फलस्तीनी सशस्त्र समूहों के युद्ध अपराध करने की आशंका: मानवाधिकार कार्यालय |

इजराइली बलों, फलस्तीनी सशस्त्र समूहों के युद्ध अपराध करने की आशंका: मानवाधिकार कार्यालय

इजराइली बलों, फलस्तीनी सशस्त्र समूहों के युद्ध अपराध करने की आशंका: मानवाधिकार कार्यालय

:   Modified Date:  June 11, 2024 / 04:07 PM IST, Published Date : June 11, 2024/4:07 pm IST

जिनेवा, 11 जून (एपी) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने सप्ताहांत पर इज़राइली बलों द्वारा घातक हमला कर चार बंधकों को छुड़ाने को लेकर इज़राइली बलों और फलस्तीनी सशस्त्र समूहों की ओर से युद्ध अपराध को अंजाम देने की आशंका जताई है।

कार्यालय के प्रवक्ता जेरेमी लॉरेंस ने शहरी नुसैरात शरणार्थी शिविर में शनिवार रात को इज़राइल द्वारा किए गए हमले में स्थिति में अंतर समझने और सावधानी बरतने के नियमों को कथित रूप से तोड़े जाने पर चिंता व्यक्त की।

फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि दर्जनों महिलाओं और बच्चों समेत 274 फलस्तीनी अभियान में मारे गए हैं।

लॉरेंस ने कहा कि फलस्तीनी सशस्त्र समूहों ने घनी आबादी वाले इलाके में बंधकों को रखकर आसपास के आम लोगों और बंधकों की जिंदगी को खतरे में डाला।

एपी नोमान नरेश

नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)