वेस्ट बैंक में बस पर हमला करने वाले दो फलस्तीनी चरमपंथियों को इजराइली बलों ने किया ढेर

वेस्ट बैंक में बस पर हमला करने वाले दो फलस्तीनी चरमपंथियों को इजराइली बलों ने किया ढेर

  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 02:05 PM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 02:05 PM IST

यरुशलम, 23 जनवरी (एपी) इजराइली सुरक्षा बलों ने इस महीने की शुरुआत में वेस्ट बैंक में एक बस पर घातक हमला करने वाले दो फलस्तीनी चरमपंथियों को ढेर कर दिया है।

इजराइली सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि बीती रात दोनों व्यक्तियों की वेस्ट बैंक के बुरकिन गांव में एक इमारत में इजराइली सैनिकों से मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों मारे गए।

सेना ने कहा कि एक सैनिक मामूली रूप से घायल हुआ है।

सेना ने कहा कि मोहम्मद नज्जल और कतिबा अल-शलाबी इस्लामिक जिहाद चरमपंथी समूह के कार्यकर्ता थे।

चरमपंथी समूह हमास ने एक बयान जारी कर दावा किया कि दोनों व्यक्ति उसके सशस्त्र विंग के सदस्य थे। समूह ने बस हमले की प्रशंसा की।

हमास और इस्लामिक जिहाद सहयोगी हैं जो कभी-कभी एक साथ हमले करते हैं।

छह जनवरी को इजराइलियों को ले जा रही बस पर हुए हमले में तीन लोग मारे गए थे और छह अन्य घायल हो गए थे।

वर्ष 1967 में हुए मध्यपूर्व युद्ध में इजराइल ने वेस्ट बैंक पर कब्जा कर लिया था। फलस्तीनी इसे अब भी अपना हिस्सा मानते हैं।

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा