इजराइली रक्षा मंत्री ने आधिकारिक रूप से पद छोड़ा |

इजराइली रक्षा मंत्री ने आधिकारिक रूप से पद छोड़ा

इजराइली रक्षा मंत्री ने आधिकारिक रूप से पद छोड़ा

:   Modified Date:  November 8, 2024 / 09:38 PM IST, Published Date : November 8, 2024/9:38 pm IST

यरूशलम, आठ नवंबर (एपी) इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने शुक्रवार को एक समारोह में आधिकारिक तौर पद छोड़ दिया। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गैलेंट को बर्खास्त करने के बाद उनकी जगह पूर्व विदेश मंत्री इजराइल काट्ज को रक्षा मंत्री नियुक्त किया है।

गैलेंट को हटाए जाने के बाद पूरे देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

इजराइल में कई लोग गैलेंट को धुर-दक्षिणपंथी सरकार में एकमात्र उदारवादी व्यक्ति के रूप में देखते थे। उनकी बर्खास्तगी को एक संकेत के रूप में देखा जा रहा है कि बेंजामिन नेतन्याहू की धुर-दक्षिणपंथी सरकार की हमास द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों को छुड़ाने में रुचि नहीं रह गई है।

गैलेंट ने सेना को धन्यवाद दिया और चेतावनी दी कि युद्ध का “मिशन अभी पूरा नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा, “हमें अपने नैतिक और पारंपरिक दायित्व को पूरा करना होगा, और युद्ध का उद्देश्य शेष 101 बंधकों को रिहा कराकर स्वदेश लाना है।”

गैलेंट की जगह लेने वाले काट्ज लंबे समय से नेतन्याहू के वफादार और अनुभवी कैबिनेट मंत्री हैं।

काट्ज ने गैलेंट को धन्यवाद दिया और कहा कि युद्ध का उद्देश्य ईरानी आक्रामकता को रोकना, उसकी क्षमताओं को खत्म करना, हमास का खात्मा और हिज्बुल्ला को हराना है।

उन्होंने कहा कि बंधकों को वापस लाना सर्वोच्च ‘नैतिक प्राथमिकता’ है।

काट्ज ने कहा, ‘योआव, हम दोस्त थे और दोस्त रहेंगे क्योंकि हम उन्हीं चीजों में विश्वास करते हैं जो इजराइल, यहूदी देश की सुरक्षा और भविष्य को सुरक्षित बनाएंगी।”

एपी जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)