गाजा में संयुक्त राष्ट्र के स्कूल, घरों पर इजराइली हमला, कम से कम 34 लोगों की मौत |

गाजा में संयुक्त राष्ट्र के स्कूल, घरों पर इजराइली हमला, कम से कम 34 लोगों की मौत

गाजा में संयुक्त राष्ट्र के स्कूल, घरों पर इजराइली हमला, कम से कम 34 लोगों की मौत

:   Modified Date:  September 12, 2024 / 06:51 AM IST, Published Date : September 12, 2024/1:06 am IST

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 11 सितंबर (एपी) मध्य गाजा में संयुक्त राष्ट्र के एक स्कूल और दो घरों पर बुधवार को इजराइली हवाई हमले में 19 महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 34 लोग मारे गए। अस्पताल अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस स्कूल में विस्थापित फलस्तीनियों ने शरण ले रखी थी।

इजराइली सेना ने कहा कि उसने नुसेरात शरणार्थी शिविर स्थित स्कूल के अंदर से हमले की योजना बना रहे हमास के चरमपंथियों को निशाना बनाया।

गाजा में युद्ध अब 11वें महीने में प्रवेश कर चुका है, जिसमें हजारों लोग मारे जा चुके हैं। इजराइल और हमास उग्रवादी समूह के बीच युद्धविराम के लिए मध्यस्थता करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयास बार-बार बाधित होते रहे हैं।

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि इजराइल के हमलों में 19 महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 34 लोग मारे गए।

एपी नेत्रपाल सिम्मी

सिम्मी