दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 26 दिसंबर (एपी) गाजा पट्टी में बीती रात एक अस्पताल के बाहर हुए इजराइली हमले में पांच फलस्तीनी पत्रकारों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार तड़के यह जानकारी दी।
हमला मध्य गाजा में नुसीरत शरणार्थी शिविर में बनाए गए अल-अवदा अस्पताल के बाहर एक कार पर हुआ। पत्रकार स्थानीय कुद्स न्यूज नेटवर्क के लिए काम करते थे। कुद्स न्यूज नेटवर्क ने भी हमले के बारे में खबर दी है।
इजराइली सेना की ओर से इस बारे में तत्काल कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई।
दक्षिण इजराइल पर अचानक हमास के हमले के बाद इजराइल करीब 15 महीने से चरमपंथी समूह से युद्ध लड़ रहा है। इजराइल का कहना है कि वह केवल चरमपंथियों को निशाना बना रहा है और आम लोगों को बख्शने की कोशिश कर रहा है, हालांकि उसके हमलों में अनेक महिलाओं और बच्चों की मौत हो चुकी है।
एपी जोहेब मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)