इजराइली हमले में लेबनान की सेना के अधिकारी समेत तीन सैनिकों की मौत |

इजराइली हमले में लेबनान की सेना के अधिकारी समेत तीन सैनिकों की मौत

इजराइली हमले में लेबनान की सेना के अधिकारी समेत तीन सैनिकों की मौत

:   Modified Date:  October 24, 2024 / 07:58 PM IST, Published Date : October 24, 2024/7:58 pm IST

बेरूत, 24 अक्टूबर (एपी) लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के एक हमले में एक अधिकारी समेत उसके तीन सैनिकों की मौत हो गई। लेबनानी सेना की ओर से ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।

हमला तब किया गया जब लेबनान के सैनिक देश के दक्षिणी हिस्से में घायल लोगों को बचाने का काम कर रहे थे।

सेना के पोस्ट में कहा गया कि हमला दक्षिणी शहर यातेर के बाहरी इलाके में हुआ। सेना का कहना है कि सितंबर में इजराइल और हिजबुल्ला के बीच चौतरफा युद्ध छिड़ने के बाद से इजराइल के बलों ने आठ बार उसे निशाना बनाया।

इजराइली सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह इस बात की जांच कर रही है कि हिजबुल्ला के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के दौरान ‘लेबनानी’ सेना के कई सैनिकों को गलती से नुकसान पहुंचा था या नहीं।

इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि वह जानबूझकर लेबनान के सैनिकों को निशाना नहीं बनाती है। इससे पहले इजराइल ने रविवार को हुए हमले के लिए खेद जताया था जिसमें तीन लेबनानी सैनिक मारे गए थे।

इजराइल ने कहा था कि उसने उस क्षेत्र में एक वाहन को निशाना बनाया था जहां हिजबुल्ला ने हाल में हमले किये थे, लेकिन उसे यह नहीं पता था कि वह वाहन लेबनान की सेना का था।

नवीनतम संघर्ष से लेबनान के सशस्त्र बलों ने किनारा कर लिया है। लेबनान की सेना इतनी शक्तिशाली नहीं है कि वह हिजबुल्ला पर अपनी इच्छा थोप सके या इजराइल के जमीनी हमले का विरोध कर सके।

एपी संतोष वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)