लेबनान के साथ तनाव बढ़ने पर इजराइली सेना ने अतिरिक्त रिजर्व सैनिक तैनात किए |

लेबनान के साथ तनाव बढ़ने पर इजराइली सेना ने अतिरिक्त रिजर्व सैनिक तैनात किए

लेबनान के साथ तनाव बढ़ने पर इजराइली सेना ने अतिरिक्त रिजर्व सैनिक तैनात किए

:   Modified Date:  September 28, 2024 / 01:29 PM IST, Published Date : September 28, 2024/1:29 pm IST

बेरूत, 28 सितंबर (एपी) इजराइली सेना लेबनान के साथ तनाव बढ़ने के बीच अतिरिक्त रिजर्व सैनिकों को तैनात कर रही है। सेना ने यह जानकारी दी।

सेना ने शनिवार सुबह कहा कि वह रिजर्व सैनिकों की तीन बटालियन को सक्रिय कर रही है। इससे पहले सप्ताह की शुरुआत में दो बटालियन को संभावित जमीनी आक्रमण के मद्देनजर प्रशिक्षण देने के लिए उत्तरी इजराइल भेजा गया था।

इजराइली सेना ने शनिवार सुबह दक्षिणी बेरूत और पूर्वी लेबनान की बेका घाटी में कई हमले किए।

हिजबुल्ला ने शनिवार को उत्तरी और मध्य इजराइल तथा इजरायल के कब्जे वाले ‘वेस्ट बैंक’ पर दर्जनों रॉकेट दागे।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)