नई दिल्ली: Israel Lebanon War लेबनान में इजरायली सेना का हमला जारी है। गुरुवार को इजरायली सेना ने लेबनान में एक बार फिर बमबारी की की है। इस हवाई हमले में 33 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले में बच्चे और महिलाएं भी शामिल है। बता दें कि दमिश्क के माजेह पड़ोस और राजधानी के उत्तर-पश्चिम में कुदसाया के उपनगर पर हवाई हमलों में दो इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बेसमेंट से टकराई मिसाइल से पांच मंजिला इमारत क्षतिग्रस्त हो गईं।
Israel Lebanon War आपको बता दें कि इससे पहले 9 नवंबर और 10 नवंबर को भी इजरायली वायुसेना ने लेबनान पर हवाई हमले किए थे। ये हमले दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के अलग-अलग इलाकों में किए गए थे। इसके अलावा इजरायली विमानों ने राजधानी बेरूत से लेकर बंदरगाह सिटी टायर तक हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया था।
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में इजरायल पर हमास ने हमला किया था। इसके बाद इजरायल ने हमास और हिज्बुल्लाह के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था। तब से वह दोनों से जंग लड़ रहा है। इजरायल इनके खात्मे के लिए गजा पट्टी के अलावा लेबनान पर भी लगातार हमले कर रहा है।
PM Modi In Kuwait: ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक द ग्रेट’…
5 hours agoअल्बानिया ने टिकटॉक को एक साल के लिए बंद करने…
13 hours ago