Israel Lebanon War

Israel Lebanon War: लेबनान में फिर बरसा इजरायल का कहर, हवाई हमले में 33 लोगों की मौत, मरने वाले में बच्चे और महिलाएं भी शामिल

Israel Lebanon War: लेबनान में फिर बरसा इजरायल का कहर, हवाई हमले में 33 लोगों की मौत, मरने वाले में बच्चे और महिलाएं भी शामिल

Edited By :  
Modified Date: November 15, 2024 / 07:07 AM IST
,
Published Date: November 15, 2024 7:07 am IST

नई दिल्ली: Israel Lebanon War लेबनान में इजरायली सेना का हमला जारी है। गुरुवार को इजरायली सेना ने लेबनान में एक बार फिर ​बमबारी की की है। इस हवाई हमले में 33 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले में बच्चे और महिलाएं भी शामिल है। बता दें कि दमिश्क के माजेह पड़ोस और राजधानी के उत्तर-पश्चिम में कुदसाया के उपनगर पर हवाई हमलों में दो इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बेसमेंट से टकराई मिसाइल से पांच मंजिला इमारत क्षतिग्रस्त हो गईं।

Read More: Israeli Girls With Guns: क्या आपको पता है कि इज़राइल की लड़कियां हाथों में बंदूक लेकर क्यों घूमती हैं?… 

9 और 10 नवंबर को भी किया था बड़ा हमला

Israel Lebanon War आपको बता दें कि इससे पहले 9 नवंबर और 10 नवंबर को भी इजरायली वायुसेना ने लेबनान पर हवाई हमले किए थे। ये हमले दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के अलग-अलग इलाकों में किए गए थे। इसके अलावा इजरायली विमानों ने राजधानी बेरूत से लेकर बंदरगाह सिटी टायर तक हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया था।

Read More: Baikunth Chaturdashi In Khargone: बैकुंठ चतुर्दशी पर 31 हजार दीपों से जगमगाया नर्मदा घाट, दीपक की झिलमिल रोशनी ने श्रद्धालुओं को किया आकर्षित 

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में इजरायल पर हमास ने हमला किया था। इसके बाद इजरायल ने हमास और हिज्बुल्लाह के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था। तब से वह दोनों से जंग लड़ रहा है। इजरायल इनके खात्मे के लिए गजा पट्टी के अलावा लेबनान पर भी लगातार हमले कर रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो