Israel Hamas War Update: मध्य गाजा पर मौत बनकर बरस रहा इजरायल, एक और हवाई हमले में 18 लोगों की मौत... | Israel Hamas War Update

Israel Hamas War Update: मध्य गाजा पर मौत बनकर बरस रहा इजरायल, एक और हवाई हमले में 18 लोगों की मौत…

Israel Hamas War Update: मध्य गाजा पर मौत बनकर बरस रहा इजरायल, एक और हवाई हमले में 18 लोगों की मौत...

Edited By :   Modified Date:  June 7, 2024 / 05:33 PM IST, Published Date : June 7, 2024/5:30 pm IST

Israel Hamas War Update: यरूशलम। (एपी) मध्य गाजा में बृहस्पतिवार देर रात इजराइल के हवाई हमलों में बच्चों सहित कम से कम 18 लोग मारे गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इससे एक दिन पहले, एक स्कूल परिसर पर किए गए हमले में 33 लोग मारे गए थे जहां विस्थापित फलस्तीनियों ने शरण ले रखी थी। अधिकारियों ने बताया कि नुसैरत और मागजी शरणार्थी शिविरों तथा देर अल-बला और जावैदा कस्बों में शरणार्थी शिविरों पर हमले किए गए। अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार, जान गंवाले वाले लोगों में चार बच्चे और एक महिला तथा नुसैरत शरणार्थी शिविर के मेयर भी शामिल हैं।

Read more: MPPSC 2021 Exam Results: एमपीपीएससी ने 2021 परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, स्कूल शिक्षक के बेटे ने मारी बाजी, बताया जीत का मंत्र… 

इजराइली सेना ने शुक्रवार को कहा कि मध्य गाजा में उसका अभियान जारी है और सैनिकों ने दर्जनों आतंकियों को मार गिराया तथा इलाके में बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया है। नुसैरत शरणार्थी शिविर में संयुक्त राष्ट्र संचालित एक स्कूल पर किए गए हमले में कम से कम 33 लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद यह हमला किया गया। इजराइल का दावा है कि हमास इस शिविर का इस्तेमाल कर रहा था।हमास के खिलाफ युद्ध में रक्तपात रोकने के लिए इजराइल पर दबाव बढ़ रहा है। स्पेन के विदेश मंत्री ने घोषणा की है कि यह संयुक्त राष्ट्र की अदालत से दक्षिण अफ्रीका के उस मामले में शामिल होने की अनुमति देगा, जिसमें इजराइल पर गाजा में नरसंहार करने का आरोप लगाया गया है।

Read more: Congress MP Statement: ‘अयोध्या के लोगों का अपमान करने वाले ये मत भूलिए कि…’, लोकसभा चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस सांसद का बड़ा बयान 

Israel Hamas War Update: हालांकि, इजराइल ने इस आरोप से इनकार किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में आठ महीनों से जारी इजराइली हमलों में 36,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। इस बीच, वाशिंगटन में अमेरिकी नागरिक अधिकार समूह एनएएसीपी ने बाइडन प्रशासन से इजराइल को गाजा में हमलों के लिए हथियारों की आपूर्ति बंद करने की अपील की है। अमेरिका ने सुरक्षा परिषद का एक संशोधित मसौदा संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों को वितरित किया है जिसमें कहा गया कि गाजा में स्थायी संघर्षविराम पर इजराइल और हमास को अवश्य राजी होना चाहिए।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो