लेबनान में पत्रकार परिसर पर इजराइली हवाई हमले में तीन मीडियाकर्मियों की मौत: सरकारी मीडिया |

लेबनान में पत्रकार परिसर पर इजराइली हवाई हमले में तीन मीडियाकर्मियों की मौत: सरकारी मीडिया

लेबनान में पत्रकार परिसर पर इजराइली हवाई हमले में तीन मीडियाकर्मियों की मौत: सरकारी मीडिया

:   Modified Date:  October 25, 2024 / 10:25 AM IST, Published Date : October 25, 2024/10:25 am IST

बेरूत, 25 अक्टूबर (एपी) दक्षिण-पूर्वी लेबनान में पत्रकारों के एक आवासीय परिसर पर हुए इजराइली हवाई हमले में तीन मीडिया कर्मियों की मौत हो गई। लेबनान की सरकारी ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बेरूत स्थित ‘अल-मायादीन टीवी’ ने बताया कि शुक्रवार सुबह हमले में मारे गए पत्रकारों में उसके दो कर्मी भी शामिल हैं।

लेबनान के हिजबुल्ला समूह के ‘अल-मनार टीवी’ ने बताया कि क्षेत्र में हुए हवाई हमले में उसके कैमरा ऑपरेटर विसम कासिम हसबाया मारे गए।

‘अल-मायादीन’ ने बताया कि हमले में उसके कैमरा ऑपरेटर गस्सान नजर और प्रसारण तकनीशियन मोहम्मद रिदा की मौत हो गई।

एपी सिम्मी सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)