इजराइल के हवाई हमले में उत्तरी गाजा में 17 लोगों की मौत |

इजराइल के हवाई हमले में उत्तरी गाजा में 17 लोगों की मौत

इजराइल के हवाई हमले में उत्तरी गाजा में 17 लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 10, 2024 / 03:03 PM IST
,
Published Date: November 10, 2024 3:03 pm IST

दीर अल बलाह, 10 नवंबर (एपी) इजराइल द्वारा रविवार को उत्तरी गाजा के एक शरणार्थी शिविर को निशाना बनाकर किए गए हमले में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई।

गाजा शहर के अल-अहली अस्पताल के निदेशक डॉ. फदल नईम ने बताया कि मृतकों में नौ महिलाएं शामिल हैं तथा मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

उन्होंने कहा कि जबालिया के शहरी शरणार्थी शिविर पर हुए हमले में इन लोगों की मौत हुई, जहां इजराइल एक महीने से अधिक समय से हमले कर रहा है।

हमले को लेकर इजराइली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है।

एपी शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers