Israeli aircraft roared in the sky of Lebanon, 120 planes kept dropping bombs for an hour

Israeli attack on Lebanon: लेबनान के आसमान में गरजा इजरायल का एयरक्राप्ट, 120 विमान एक घंटे तक बरसाते रहे बम, 10 लोगों की मौत

लेबनान के आसमान में गरजा इजरायल का एयरक्राप्ट, Israeli aircraft roared in the sky of Lebanon, 120 planes kept dropping bombs for an hour

Edited By :   Modified Date:  October 8, 2024 / 09:30 AM IST, Published Date : October 8, 2024/8:55 am IST

नई दिल्लीः Israeli attack on Lebanon इजरायल ने एक बार फिर लेबनान में हिज्बुल्लाह के करीब 120 ठिकानों पर फाइटर जेट से हमला किया है। सोमवार को हिज्बुल्लाह की ओर से किए हमलों के जवाब में इजरायल ने यह कार्रवाई की है। 100 लड़ाकू विमानों के जरिए 1 घंटे तक बम बरसाए गए। इजराइली सेना ने कहा कि उन्होंने सोमवार को एक घंटे के भीतर साउथ लेबनान में 120 से ज्यादा हिजबुल्लाह ठिकाने को निशाना बनाया। लेबनान की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक इस हमले में कम से कम 10 फायरफाइटर्स (अग्निशामकों) की मौत हो गई। इसके अलावा अभी भी कई लोग मलबे में दबे हुए हैं।

Read More : Haryana Election Result: ‘लोकतंत्र की शक्ति और आपके विश्वास की विजय का दिन’, परिणाम से पहले कुमारी शैलजा ने हरियाणावासियों को दी शुभकामनाएं 

Israeli attack on Lebanon इजराइली सेना ने कहा कि वे जल्द ही लेबनान के दक्षिणी तटीय इलाके में ऑपरेशन शुरू करेंगे। उन्होंने लेबनान के लोगों को समुद्र तटों से दूर रहने की सलाह दी है। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक मछुआरों को भूमध्य सागर में 60 किलोमीटर तक ना जाने की चेतावनी दी गई है। आईडीएफ के मुताबिक यह हवाई हमला हिज्बुल्लाह के कमांड एंड कंट्रोल और फायरिंग क्षमताओं को नष्ट्र करने के लिए था। साथ ही इजरायली ग्राउंड ऑपरेशन में शामिल सैनिकों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता करने के उद्देश्य से ये हवाई हमले किए गए।

Read More : Jammu Kashmir Assembly Election Live : जम्मू-कश्मीर के शुरूआती रुझान आए सामने, जानें कौन बना रहा बढ़त 

इजराइल पर एक साल में 26 हजार हवाई हमले

इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने सोमवार को गाजा पट्टी, वेस्ट बैंक और लेबनान में किए गए ऑपरेशन से जुड़ा डेटा जारी किया। इसके मुताबिक पिछले साल में इजराइल पर 26 हजार से ज्यादा मिसाइलें, रॉकेट और ड्रोन दागे गए। ये हमले गाजा, लेबनान, सीरिया, हूती, ईरान से किए गए। इराक के कितने हमले हुए, इसकी जानकारी नहीं दी गई। IDF ने गाजा पट्टी में करीब 17 हजार हमास मेंबर्स को मार दिया है। इजराइल में भी 1000 आतंकियों को मारा गया है। इजराइल पर हुए हमले में अब तक 728 सैनिकों की मौत हुई और 4,576 घायल हुए। गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन में 346 लोग मारे गए और 2,299 घायल हुए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers