हिजबुल्ला के हथियार भंडारों को निशाना बनाने के लिए हवाई हमलों का दायरा बढ़ाया जाएगा : इजराइल |

हिजबुल्ला के हथियार भंडारों को निशाना बनाने के लिए हवाई हमलों का दायरा बढ़ाया जाएगा : इजराइल

हिजबुल्ला के हथियार भंडारों को निशाना बनाने के लिए हवाई हमलों का दायरा बढ़ाया जाएगा : इजराइल

Edited By :  
Modified Date: September 23, 2024 / 08:18 PM IST
,
Published Date: September 23, 2024 8:18 pm IST

यरुशलम, 23 सितंबर (एपी) इजराइली सेना ने कहा है कि वह दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में हिजबुल्ला के हथियार भंडारों के खिलाफ हवाई हमले का दायरा बढ़ा रही है।

इजराइली सेना ने सोमवार को कहा कि वह दक्षिणी लेबनान में 300 से अधिक स्थलों को निशाना बनाने के बाद, लेबनान की पूर्वी सीमा पर बेका घाटी के क्षेत्रों को शामिल करने के लिए अपने हवाई हमलों का विस्तार कर रही है।

इजराइली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि बेका घाटी के निवासियों को तुरंत उन क्षेत्रों को खाली करना चाहिए जहां हिजबुल्ला हथियार जमा कर रहा है।

एपी अमित अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)