यरुशलम, दो जनवरी (एपी) इजराइल ने कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय अदालत में दक्षिण अफ्रीका द्वारा दायर नरसंहार के आरोपों के खिलाफ अपना बचाव करेगा।
इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी एलोन लेवी ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका पर हमास के 7 अक्टूबर के हमले को ‘‘राजनीतिक और कानूनी संरक्षण’’ देने का आरोप लगाया। इस हमले के बाद ही इजराइल ने हमास के खिलाफ युद्ध शुरू किया था।
लेवी ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के नरसंहार के बेतुके आरोप को खारिज करने के लिए इजराइल हेग में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के समक्ष पेश होगा।’’
दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत में मामले की शुरूआत की, जिसमें इजराइल पर गाजा में फलस्तीनियों के खिलाफ नरसंहार का आरोप लगाया और अदालत से इजराइल को हमले रोकने का आदेश देने के लिए कहा।
इजराइल अपने खिलाफ़ अंतरराष्ट्रीय मामलों को अनुचित और पक्षपाती बताकर ख़ारिज कर देता है और शायद ही कभी सहयोग करता है। इजराइली प्रतिक्रिया से संकेत मिलता है कि सरकार मामले को गंभीरता से ले रही है।
एपी अमित पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत के साथ सैनिकों को पीछे हटाने के समझौते का…
14 mins ago