दक्षिण लेबनान में ड्रोन हमला कर हिजबुल्ला सदस्य को मार गिराया : इजराइल |

दक्षिण लेबनान में ड्रोन हमला कर हिजबुल्ला सदस्य को मार गिराया : इजराइल

दक्षिण लेबनान में ड्रोन हमला कर हिजबुल्ला सदस्य को मार गिराया : इजराइल

Edited By :  
Modified Date: March 15, 2025 / 09:13 PM IST
,
Published Date: March 15, 2025 9:13 pm IST

बेरूत, 15 मार्च (भाषा)इजराइल ने दावा किया कि शनिवार को दक्षिणी लेबनान में ड्रोन हमला कर उसने एक कार को निशाना बनाया गया,जिसमें सवार हिजबुल्ला सदस्य मारा गया।

सरकारी नेशनल न्यूज एजेंसी ने बुर्ज अल-म्लौक गांव में हुए हमले की हालांकि विस्तृत जानकारी नहीं दी।

यह हवाई हमला, नवंबर के अंत में अमेरिका की मध्यस्थता में हुए युद्ध विराम के बाद से हो रहे हमलों की श्रृंखला में नवीनतम है। इसके परिणामस्वरूप 14 महीने से चल रहा इजराइल-हिजबुल्ला युद्ध समाप्त हो गया था।

इजराइली सेना ने कहा कि मारा गया हिजबुल्ला सदस्य सीमावर्ती गांव कफर किला में सक्रिय था।

यह हमला लेबनान की सैन्य अदालत द्वारा इजराइल को डिजिटल जानकारी देने के मामले में दोषी ठहराए गए दो लोगों को कारवास की सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद हुआ है।

चार न्यायिक अधिकारियों ने शनिवार को एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि दोनों दोषियों में एक को 15 वर्ष की कारावास और दूसरे को 10 वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई है।

अधिकारियों ने पहचान गुप्त रखते हुए बताया कि तीसरे आरोपी को सबूतों के अभाव में रिहा कर दिया गया।

एपी धीरज माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers