इज़राइल ने गाजा की उस सुरंग का वीडियो जारी किया जहां छह बंधकों की हत्या की गई थी |

इज़राइल ने गाजा की उस सुरंग का वीडियो जारी किया जहां छह बंधकों की हत्या की गई थी

इज़राइल ने गाजा की उस सुरंग का वीडियो जारी किया जहां छह बंधकों की हत्या की गई थी

:   Modified Date:  September 10, 2024 / 11:28 PM IST, Published Date : September 10, 2024/11:28 pm IST

यरूशलम, 10 सितंबर (एपी) इजराइली सेना ने गाजा की उस सुरंग का वीडियो जारी किया है जिसके बारे में उसने कहा है कि हाल में वहां हमास ने छह बंधकों को मार डाला था।

वीडियो में जमीन के नीचे संकरा रास्ता दिखता है जिसमें कोई प्रसाधन व्यवस्था नहीं है और वातायन व्यवस्था भी खराब है।

पिछले महीने छह बंधकों के शव मिलने से इजराइल में बड़े पैमाने पर गुस्सा फूट पड़ा था। नया वीडियो जारी होने से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर शेष बंधकों को घर लाने के लिए हमास के साथ संघर्षविराम समझौते पर पहुंचने का दबाव बढ़ सकता है।

इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने मंगलवार को कहा कि गाजा सुरंग की फुटेज बंधकों के परिवारों को दिखाई गई और ‘‘उनके लिए यह देखना बहुत कठिन था कि उनके प्रियजन उन परिस्थितियों में कैसे रहे होंगे।’’

एपी

नेत्रपाल सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)