गाजा में स्कूल पर हमले के बाद इजराइल ने और इलाके खाली करने का आदेश दिया |

गाजा में स्कूल पर हमले के बाद इजराइल ने और इलाके खाली करने का आदेश दिया

गाजा में स्कूल पर हमले के बाद इजराइल ने और इलाके खाली करने का आदेश दिया

Edited By :  
Modified Date: August 11, 2024 / 07:16 PM IST
,
Published Date: August 11, 2024 7:16 pm IST

दीर अल-बलाह, 11 अगस्त (एपी) इजराइल की सेना ने शरणार्थी शिविर में तब्दील एक स्कूल पर घातक हमले में कम से कम 80 फलस्तीनियों की मौत के बाद रविवार तड़के दक्षिण गाजा में और इलाके खाली करने का आदेश दिया है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इजराइल ने कहा है कि उसने चरमपंथियों की एक कमान चौकी को निशाना बनाकर हमला किया है, जिसमें 19 लड़ाकों की मौत हुई है।

इजराइल के सैनिक बुरी तरह तबाह हुए उन इलाकों की ओर लौट रहे हैं जहां उन्होंने पहले फलस्तीनी चरमपंथियों से लड़ाई लड़ी थी। ऐसे में वह कई बार और इलाकों को खाली करने का निर्देश दे चुका है।

गाजा की 23 लाख की आबादी में अधिकतर लोग 10 महीने से जारी युद्ध के दौरान कई बार विस्थापित हो चुके हैं।

इजराइल की ओर से जारी ताजा आदेश में खान यूनुस शहर के कई इलाकों को खाली करने के लिए कहा गया है। इनमें इजराइल की ओर से मानवाधिकार सहायता क्षेत्र घोषित किया गया वह इलाका भी शामिल है, जहां से इजराइली सेना के अनुसार रॉकेट दागे गए थे। इजराइल हमास और अन्य आतंकवादियों पर नागरिकों के बीच छिपने और आवासीय क्षेत्रों से हमले करने का आरोप लगाता है।

शनिवार को गाजा शहर में एक स्कूल के अंदर मस्जिद पर हमला किया गया था, जहां हजारों लोग शरण लिए हुए थे। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार हमले में 80 लोगों की मौत हुई है और करीब 50 लोग घायल हुए हैं। हालांकि इजराइली सेना का कहना है कि हमले में हमास और इस्लामिक जिहाद के 19 चरमपंथी मारे गए हैं।

एपी जोहेब पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers