बेरूत (लेबनान), 22 मार्च (एपी) इजराइल ने उसे निशाना बनाकर दागे गए रॉकेट के जवाब में शनिवार को लेबनान पर हमला किया।
इससे पहले, दिसंबर के बाद से दूसरी बार लेबनान से इजराइल पर रॉकेट दागे गए, जिससे इस बात को लेकर चिंता पैदा हो गई कि क्या लेबनानी उग्रवादी समूह हिजबुल्ला के साथ युद्धविराम कायम रहेगा या नहीं।
इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को कहा कि उसने सेना को लेबनान में कई ठिकानों को निशाना बनाने का निर्देश दिया है।
सात अक्टूबर, 2023 को गाजा से हमास के हमले के अगले दिन ही हिजबुल्ला ने इजराइल में रॉकेट, ड्रोन और मिसाइलें दागना शुरू कर दिया था।
सितंबर में इजराइल-हिजबुल्ला संघर्ष एक युद्ध में बदल गया था, जब इजराइल ने बड़े पैमाने पर हवाई हमले किये थे।
एपी देवेंद्र दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)