नई दिल्लीः Israel Lebanon War Update हिजबुल्लाह समूह के ठिकानों पर हमले के बाद लेबनान ने इजरायल पर भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दिया है। सोमवार की सुबह हिजबुल्लाह समूह ने हाइफा के पास एक इजराइली सैन्य अड्डे को निशाना बनाया है। इस हमले में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। यह 24 घंटे में क्षेत्र में सैन्य स्थिति पर तीसरा हमला है। हिजबुल्लाह समूह ने दावा किया है कि इजरायली सैन्य अड्डे पर हमले में 10 से ज्यादा सैनिक मारे गए हैं।
Israel Lebanon War Update वहीं इजराइल की सेना ने कहा कि हाइफा पर लेबनान से दागे गए रॉकेटों को रोकने में एयर डिफेंस सिस्टम फेल हो गया है। आईडीएफ ने कहा है कि वह जांच कर रहा है, क्योंकि यह लेबनान से हाइफा पर दागे गए पांच रॉकेटों को रोकने में विफल रहा। आईडीएफ ने कहा कि इनको रोकने के प्रयास किए गए। साथ ही कहा कि क्षेत्र में कई रॉकेट हमलों की पहचान की गई है। इसमें कहा गया है कि घटना की जांच की जा रही है। हाइफा से मिले फुटेज से पता चला है कि उत्तरी तटीय शहर में एक ट्रैफिक सर्किल रॉकेट के सीधे हमले से क्षतिग्रस्त हो गया।
इजरायल ने रविवार को उत्तरी गाजा और दक्षिणी लेबनान में हमला तेज कर दिया है। फिलिस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि एक मस्जिद पर हमले में कम से कम 19 लोग मारे गए हैं। 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं, इजराइल ने दक्षिण लेबनान और बेरूत में भी हमले किए। दक्षिण लेबनान में इजराइली सेना ने हिजबुल्ला के ठिकानों पर 150 से ज्यादा मिसाइल दागीं। हमले में हिजबुल्ला के एक कमांडर की मौत की जानकारी है।