Israel Iran War News Latest Update

Israeli Ambassador Kidnapped: साइप्रस में इजरायल के राजदूत सहित तीन का अपहरण! बैलिस्टिक मिसाइलें दागने के बाद बढ़ा तनाव

Israeli Ambassador Kidnapped: साइप्रस में इजरायल के राजदूत सहित तीन का अपहरण! बैलिस्टिक मिसाइलें दागने के बाद बढ़ा तनाव

Edited By :  
Modified Date: October 2, 2024 / 03:02 PM IST
,
Published Date: October 2, 2024 3:02 pm IST

नई दिल्ली: Israel Iran War News Latest Update ईरानी सेना ने मंगलवार इजराइल पर ताबड़तोड़ हमला किया है। बताया जा रहा है कि ईरान ने इजराइल पर 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी है, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। वहीं, इस हमले के बाद PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान ने बड़ी गलती कर दी है और अब इसकी कीमत चुकानी होगी। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि साइप्रस में इजरायल के राजदूत और उनके दो साथियों को समुद्र तट पर अगवा कर लिया गया और उन्हें अज्ञात स्थान पर ले जाया गया। बताया जा रहा है किकई घंटों उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। फिलहाल इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Read More: Bhojpuri Bold Song: ये है भोजपुरी में जीजा-साली का सबसे गंदा गाना! वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे शर्मा से लाल

Israel Iran War News Latest Update इससे पहले ईरान के सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित एक बयान में मंगलवार को कहा गया कि मिसाइल हमलों ने वायु एवं रडार ठिकानों के साथ साथ सुरक्षा तंत्र को निशाना बनाया जहां हमास एवं हिजबुल्ला के वरिष्ठ पदाधिकारियों की हत्या की योजना बनायी गयी थी। बयान में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत ईरान को अपना बचाव़ करने का अधिकार है। टीवी स्टेशन पर ईरान के अज्ञात स्थलों से अंधेरे में मिसाइलों के प्रक्षेपण के फुटेज भी दिखाये गये। ईरान के सरकारी टेलीविजन पर देश के अरक, कौम और तेहरान में लोगों को इजराइल पर मिसाइल दागे जाने का जश्न मनाते हुए भी दिखाया गया। सरकारी टेलीविजन पर लंबे समय से कट्टरपंथियों का नियंत्रण रहा है।

Read More: India-New Zealand Series : भारत-न्यूजीलैंड सीरीज से पहले इस टीम के कप्तान ने छोड़ी कप्तानी, अब इस स्टार खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

जश्न मनाते लोगों में से कुछ चिल्ला रहे थे, ‘‘अल्लाह हो अकबर, अमेरिका का नाश हो, इजराइल का नाश हो।’’ इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को ही ईरान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी थी। ईरान हिजबुल्ला और हमास की मदद करता है। नेतन्याहू ने कहा था, ‘‘मध्य पूर्व में ऐसा कोई स्थान नहीं है जहां इजराइल पहुंच नहीं सकता।’’ उनका यह बयान बेरुत के दक्षिण में किए गए हवाई हमले के चंद दिनों बाद आया जिसमें लेबनान के हिजबुल्ला समूह का नेता मारा गया था।

Read More: Diwali Bonus 2024 Latest News: ​सरकारी कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस का ऐलान, करीब 1 लाख रुपए आएगा खाते में, जानिए कब होगा जारी

हिजबुल्ला और इजराइल के बीच पिछले कुछ समय से लेबनानी सीमा पर लगभग रोज ही गोलाबारी चल रही है। पिछले वर्ष आठ अक्तूबर को हमास ने इजराइल में अपने लड़ाकों को भेजा था और उसके बाद गाजा में भीषण संघर्ष शुरू हो गया। उस दौरान करीब 250 इजराइलियों को बंधक बनाया गया थ। किंतु बाद में इस संघर्ष का केंद्र बिंदु उत्तरी लेबनान बन गया जब हिजबुल्ला का प्रमुख हसन नसरल्ला इजराइली हमले में मारा गया।

Read More: My Jio Recharge Plan: jio ने इस रिचार्ज प्लान में किया बड़ा बदलाव, जानकर दूर हो जाएगी सारी टेंशन 

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो