दोहा, 15 जनवरी (एपी) कतर और हमास के अधिकारियों ने कहा है कि इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम वार्ता के दौरान अंतिम समय में हुआ विवाद सुलझ गया है।
इजराइल ने बुधवार रात कहा कि हमास ने मिस्र से लगी गाजा की सीमा पर सुरक्षा-व्यवस्था के लिए बनी सहमति से हटने की कोशिश की है।
वार्ता में मध्यस्थता कर रहे कतर के प्रधानमंत्री ने हमास और इजराइली प्रतिनिधिमंडलों के साथ अलग-अलग मुलाकात की, और कुछ ही समय बाद, विवाद सुलझ गया। कतर के अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी।
हमास के अधिकारी ने भी नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर पुष्टि की कि मामला सुलझ गया है।
इस बारे में अभी भी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है कि अंतिम समझौता हुआ है या नहीं।
इजराइल और हमास के बीच वार्ता के दौरान बुधवार को अंतिम समय में अड़चन आ गई थी, जिससे गाजा पट्टी में 15 महीने के विनाशकारी युद्ध को रोकने के लिए युद्धविराम समझौते की घोषणा में देरी हुई।
एपी जोहेब देवेंद्र
देवेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)