Israel warns Iran: ईरान के हमले से भड़का इजरायल, PM नेतन्याहू ने दे डाली खुली चेतावनी, बोले- बहुत बड़ी गलती कर दी

ईरान के हमले से भड़का इजरायल, PM नेतन्याहू ने दे डाली खुली चेतावनी, Israel enraged by Iran's attack, PM Netanyahu gave an open warning

  •  
  • Publish Date - October 2, 2024 / 07:16 AM IST,
    Updated On - October 2, 2024 / 07:25 AM IST

नई दिल्लीः Israel warns Iran लेबनान पर हमले और हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह के खात्मे से भड़के ईरान ने इजरायल पर हमला शुरू कर दिया है। ईरान ने एक के बाद एक कई मिसाइलें इजरायल के अलग-अलग इलाकों पर दागे हैं। इसी बीच अब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि ईरान ने मिसाइल दागकर बहुत बड़ी गलती की है। यरुशलम में सुरक्षा कैबिनेट की बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि ईरान को इसकी कीमत चुकानी होगी। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल पर किया गया हमला ‘विफल’ रहा। नेतन्याहू ने यह भी कहा कि इजरायल का मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम दुनिया में सबसे उन्नत है, इसी की बदौलत ईरानी हमले को विफल किया गया है।

Read More : शारदीय नवरात्रि से बदलेगी इन जातकों की किस्मत, अचानक होगा धन का लाभ! माता रानी की कृपा से हर काम में मिलेगी कामयाबी 

Israel warns Iran मीडिया रिपोर्ट्स में इजरायली अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि हमले में लगभग 181 मिसाइलें लॉन्च की गईं। इजरायली रक्षा बलों ने कहा कि उन्होंने उनमें से “बड़ी संख्या” को रोक दिया। हालांकि वेस्ट बैंक में एक फ़िलिस्तीनी की मौत हो गई और 2 इज़रायली घायल हो गए, क्योंकि छर्रे और मलबा गिरने से इलाके में नुकसान हुआ और आग लग गई। विस्फोटों की आवाज़ पूरे इज़रायल में सुनी गई। येरुशलम और जॉर्डन घाटी में लाइव प्रसारण के दौरान सरकारी टेलीविज़न के रिपोर्टर ज़मीन पर लेट गए। एक रॉकेट मध्य इज़राइल के गदेरा में एक स्कूल पर जा गिरा। हालांकि इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ। होम फ्रंट कमांड के प्रमुख मेजर जनरल राफ़ी मिलो ने प्रभावित स्थल का दौरा किया।

Read More : साल का अंतिम सूर्य ग्रहण आज, इन राशियों को होगा तगड़ा लाभ, जमकर होगी धन वर्षा 

ईरान ने क्या कहा?

इजरायल पर हमले के बाद ईरान की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। ईरान के एक अधिकारी ने कहा है कि अगर इजरायल कार्रवाई करेगा तो करारा जवाब मिलेगा। संयुक्त राष्ट्र में ईरान ने कहा कि अगर इजरायल जवाब देता है तो हम विनाशकारी तरीके से इसका जवाब देंगे। वहीं, ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड ने इजरायल पर मिसाइल दागने के बाद जवाबी कार्रवाई की चेतावनी जारी की है।

Read More : Raipur Police Transfer: रायपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल, 55 पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर, सूची में एसआई से लेकर सिपाही तक के नाम

विनाशकारी तरीके से देंगे जवाब

ईरानी अधिकारी ने कहा कि हमने हमलों से कुछ समय पहले ही राजनयिक माध्यमों से वॉशिंगटन को सचेत कर दिया था। ईरानी अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि हमने इजरायल पर मिसाइल हमले के बारे में रूस को भी पहले ही सूचित कर दिया था। ईरान ने कहा कि अगर इजरायल कार्रवाई करेगा तो इसका करारा जवाब दिया जाएगा और विनाशकारी तरीके से इसका जवाब देंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो