इजराइल ने गाजा में सहायता प्रदान करने के लिए संरा की एजेंसी के साथ समझौता समाप्त किया |

इजराइल ने गाजा में सहायता प्रदान करने के लिए संरा की एजेंसी के साथ समझौता समाप्त किया

इजराइल ने गाजा में सहायता प्रदान करने के लिए संरा की एजेंसी के साथ समझौता समाप्त किया

:   Modified Date:  November 4, 2024 / 04:24 PM IST, Published Date : November 4, 2024/4:24 pm IST

यरूशलम, चार नवंबर (एपी) इजराइल ने सोमवार को कहा कि उसने फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए किये जा रहे संयुक्त राष्ट्र (संरा) एजेंसी के कार्य को सुविधाजनक बनाने के समझौते को समाप्त कर दिया है। यह एजेंसी गाजा में सहायता प्रदान करने वाली प्रमुख प्रदाता है।

ऐसा लगता है कि इजराइल ने यह कदम पिछले महीने पारित विधेयक को लागू करने की दिशा में उठाया है जिससे एजेंसी के साथ समझौता समाप्त हो जाएगा और इसके इजराइल में काम करने पर रोक लग जाएगी।

इज़राइल का कहना है कि यूएनआरडब्ल्यूए के नाम से जानी जाने वाली एजेंसी में हमास द्वारा घुसपैठ की गई है। यूएनआरडब्ल्यूए ने आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि वह अपनी तटस्थता सुनिश्चित करने के लिए उपाय करता है।

इजराइल ने रविवार को कहा कि उसके सैनिकों ने ईरान के लिए काम करने के आरोपी एक सीरियाई व्यक्ति को पकड़ने के लिए सीरिया में जमीनी हमला किया था। युद्ध में यह पहली बार था कि इजराइल ने सीरियाई क्षेत्र में अपने सैनिकों के सक्रिय होने की घोषणा की।

गाजा और लेबनान में संघर्ष विराम के लिए अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के अन्य देशों के बढ़ते दबाव के बावजूद इजराइल हिजबुल्ला चरमपंथी समूह के खिलाफ हमलों का विस्तार लेबनान के सीमावर्ती क्षेत्रों से परे कर रहा है। इजराइल उत्तरी गाजा में हमास के खिलाफ एक अंतहीन युद्ध जैसी लड़ाई लड़ रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल इजराइल और हिजबुल्ला के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से लेबनान में कम से कम 2,900 लोग मारे गए हैं और 13,150 लोग घायल हुए हैं, जिनमें शुक्रवार की मौत शामिल नहीं है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों में एक चौथाई महिलाएं और बच्चे हैं।

फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के पदाधिकारियों ने कहा कि गाजा में हमास के खिलाफ इजराइल के सालभर से अधिक समय से जारी युद्ध में अब तक 43 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय नागरिकों को लड़ाकों से अलग करके गिनती नहीं करता है, लेकिन उसने कहा कि मारे गए लोगों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं।

एपी संतोष रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)