इजराइल ने उत्तरी गाजा के अस्पतालों में से एक के निदेशक को हिरासत में लिया: फलस्तीनी अधिकारी |

इजराइल ने उत्तरी गाजा के अस्पतालों में से एक के निदेशक को हिरासत में लिया: फलस्तीनी अधिकारी

इजराइल ने उत्तरी गाजा के अस्पतालों में से एक के निदेशक को हिरासत में लिया: फलस्तीनी अधिकारी

Edited By :  
Modified Date: December 28, 2024 / 08:52 PM IST
,
Published Date: December 28, 2024 8:52 pm IST

दीर अल-बलाह, 28 दिसंबर (एपी) फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि इजराइली सेना ने उत्तरी गाजा के अंतिम कार्यरत अस्पतालों में शामिल एक अस्पताल के निदेशक को हिरासत में ले लिया है। इस क्षेत्र में रातभर हुए हमलों में बच्चों सहित नौ लोग मारे गए हैं।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कमाल अदवान अस्पताल के निदेशक डॉ. हुसाम अबू साफिया को दर्जनों अन्य कर्मचारियों के साथ शुक्रवार को इजराइली सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया और उन्हें एक पूछताछ केंद्र में ले गए।

मंत्रालय के अनुसार, इजराइली सैनिकों ने अस्पताल पर धावा बोलकर कई कर्मचारियों और मरीजों को जबरन बाहर निकाल दिया और उन्हें सर्दियों के मौसम में कपड़े उतारने के लिए कहा।

इजराइल की सेना ने निदेशक के बारे में सवालों का जवाब नहीं दिया। इजराइल ने शुक्रवार को इस बात से इनकार किया कि उसने अस्पताल परिसर में प्रवेश किया था या आग लगाई थी, लेकिन यह स्वीकार किया कि उसने लोगों को बाहर जाने का आदेश दिया था। इजराइल ने यह भी कहा कि वह क्षेत्र में हमास के बुनियादी ढांचे और आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चला रहा था।

इजराइली सेना ने बार-बार दावा किया है कि हमास के आतंकवादी कमाल अदवान के अंदर काम करते हैं, लेकिन कोई सबूत नहीं दिया। हालांकि, अस्पताल के अधिकारियों ने इससे इनकार किया है।

मानवतावादी संगठन ‘मेडग्लोबल’ ने शुक्रवार को कहा कि वह साफिया के बारे में गंभीर रूप से चिंतित है। मेडग्लोबल के लिए अबू साफिया काम करते हैं।

इजराइल के लगभग 15 महीने पुराने बमबारी और जमीनी हमलों के अभियान ने गाजा के स्वास्थ्य क्षेत्र को तबाह कर दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कमल अदवान पर कार्रवाई ने उत्तरी गाजा की आखिरी प्रमुख स्वास्थ्य सुविधा को यहां पहुंचने पर लगाए गए प्रतिबंधों को बढ़ाकर ‘सेवा से बाहर’ कर दिया है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि भयावहता समाप्त होनी चाहिए और स्वास्थ्य देखभाल की रक्षा की जानी चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि इजराइली गोलीबारी में पिछले 24 घंटे में 48 लोग मारे गए हैं। इस बीच, इजराइल ने कहा कि उसके सैनिकों ने उत्तरी शहर बेत हनून में अभियान शुरू कर दिया है। इजराइल ने इस क्षेत्र में हमास के लड़ाकों और उसके बुनियादी ढांचे की मौजूदगी का हवाला दिया।

भाषा संतोष सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers