Israel bombed schools in Gaza: नहीं थम रहा इजरायली का कहर, फिर दो स्कूलों को बनाया निशाना, हवाई हमले में 33 लोगों की मौत |

Israel bombed schools in Gaza: नहीं थम रहा इजरायली का कहर, फिर दो स्कूलों को बनाया निशाना, हवाई हमले में 33 लोगों की मौत

Israel bombed schools in Gaza: नहीं थम रहा इजरायली का कहर, फिर दो स्कूलों को बनाया निशाना, हवाई हमले में 33 लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: April 4, 2025 / 08:54 AM IST
,
Published Date: April 4, 2025 8:53 am IST
HIGHLIGHTS
  • इजराइल के हवाई हमले में गाजा के एक स्कूल में 33 फलस्तीनी मारे गए और 70 घायल हुए।
  • इस हमले में 14 बच्चों और 5 महिलाओं के शव बरामद किए गए, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका।
  • संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने नागरिकों, विशेष रूप से बच्चों की सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया है।

दीर अल बलाह: इजराइल के हवाई हमले में बृहस्पतिवार को उत्तरी गाजा के एक स्कूल में शरण लिए कम से कम 33 फलस्तीनी मारे गए और 70 से अधिक घायल हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जहेर अल-वाहिदी ने यह जानकारी दी। हाल के दिनों में इजराइल ने अपने हमले का दायरा बढ़ा दिया है।

Read More: Indian Model Sexy Video: मॉडल भाभी की सेक्सी अदाओं ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, पतली कमर देख दीवाने हुए फैंस, देखें वीडियो

अल-वहीदी ने बताया कि गाजा शहर के तुफ्फाह में स्थित इस स्कूल से 14 बच्चों और पांच महिलाओं के शव बरामद किए गए हैं लेकिन मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ घायलों की स्थिति नाजुक है। इजराइली सेना ने कहा कि उसने गाजा सिटी इलाके में ‘हमास कमांड और कंट्रोल सेंटर’ पर हमला किया। इसने कहा कि उसने नागरिकों को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए कदम उठाए हैं।

Read More: Shikhar Khel Award Announced: प्रदेश सरकार ने की खेल पुरस्कारों की घोषणा, लाइफटाइम अचीवमेंट समेत 27 अवॉर्डी के नाम घोषित, देखें पूरी लिस्ट

संयुक्त राष्ट्र ने जताई कड़ी आपत्ति

संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और निर्दोष नागरिकों, विशेष रूप से बच्चों की सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया है। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इन हमलों में मारे गए बच्चों की उम्र 5 से 15 साल के बीच थी।

इजराइल के हवाई हमले में कितने लोग मारे गए?

इजराइल के हवाई हमले में गाजा के एक स्कूल में 33 फलस्तीनी मारे गए और 70 से अधिक घायल हो गए हैं।

इजराइली सेना ने किस पर हमला किया?

इजराइली सेना ने गाजा सिटी के "हमास कमांड और कंट्रोल सेंटर" पर हमला किया।

संयुक्त राष्ट्र ने इस हमले पर क्या प्रतिक्रिया दी?

संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया है।