यरुशलम, 11 जनवरी (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम पर गाजा में हो रही बातचीत में प्रगति का संकेत देते हुए अगले चरण की वार्ता के लिए अपनी खुफिया एजेंसी ‘मोसाद’ के निदेशक को भेजने को मंजूरी दे दी है।
नेतन्याहू के कार्यालय ने शनिवार को इस निर्णय की जानकारी दी।
यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मोसाद के निदेश डेविड बार्निया कतर की राजधानी दोहा कब जाएंगे, जहां इजराइल और चरमपंथी समूह हमास के बीच वार्ता हो रही है। उनकी उपस्थिति का यह मतलब होगा कि अब उच्च स्तरीय इजराइली अधिकारी वार्ता में शामिल होंगे, जिनकी आवश्यकता किसी भी समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए होती है।
गत 15 महीनों के युद्ध में केवल एक बार थोड़े समय के लिए युद्ध विराम पर सहमति बनी थी और वह भी लड़ाई के शुरुआती हफ्तो में। तब से लेकर अब तक अमेरिका, मिस्र और कतर की मध्यस्थता में कई बार वार्ता हुई लेकिन बेनतीजा रही।
एपी धीरज सुभाष
सुभाष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रूस के पक्ष में लड़ रहे उत्तर कोरिया के दो…
2 hours ago