इजराइल ने बीते तीन दशक में वेस्ट बैंक में बड़े पैमाने पर जमीन कब्जाने की मंजूरी दी: पीस नाऊ |

इजराइल ने बीते तीन दशक में वेस्ट बैंक में बड़े पैमाने पर जमीन कब्जाने की मंजूरी दी: पीस नाऊ

इजराइल ने बीते तीन दशक में वेस्ट बैंक में बड़े पैमाने पर जमीन कब्जाने की मंजूरी दी: पीस नाऊ

:   Modified Date:  July 3, 2024 / 07:08 PM IST, Published Date : July 3, 2024/7:08 pm IST

यरूशलम, तीन जुलाई (एपी) इजराइल ने बीते तीन दशक से अधिक समय में वेस्ट बैंक में बहुत बड़े पैमाने पर जमीन कब्जाने की मंजूरी दी। इजराइली समूह ‘पीस नाऊ’ ने यह जानकारी दी है।

‘पीस नाऊ’ ने बुधवार को बताया कि अधिकारियों ने हाल में जॉर्डन घाटी में 12.7 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को कब्जे में लेने की मंजूरी दी थी। समूह के आंकड़ों से पता चलता है कि 1993 में ऑस्लो समझौते के साथ शांति प्रक्रिया शुरू होने के बाद से यह सबसे बड़े पैमाने पर जमीन कब्जाने के लिए दी गई मंजूरी है।

भूमि अधिग्रहण से गाजा में जारी इजराइल-हमास युद्ध से संबंधित तनाव के और बढ़ने की आशंका है।

पिछले महीने के अंत में भूमि कब्जाने को मंजूरी दी गई थी, लेकिन बुधवार को इसे सार्वजनिक किया गया। मार्च में वेस्ट बैंक में आठ वर्ग किलोमीटर भूमि और फरवरी में 2.6 वर्ग किलोमीटर भूमि का अधिग्रहण किया गया था।

एपी जोहेब अविनाश वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)