इजराइल ने आयरलैंड के अपने दूतावास को बंद करने की घोषणा की |

इजराइल ने आयरलैंड के अपने दूतावास को बंद करने की घोषणा की

इजराइल ने आयरलैंड के अपने दूतावास को बंद करने की घोषणा की

Edited By :  
Modified Date: December 15, 2024 / 10:44 PM IST
,
Published Date: December 15, 2024 10:44 pm IST

दीर अल बलाह (गाजा पट्टी), 15 दिसंबर (एपी) इजराइल ने रविवार को कहा कि वह गाजा में युद्ध के मुद्दे पर बिगड़ते संबंधों के कारण आयरलैंड में अपना दूतावास बंद कर देगा।

गाजा में फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि इजराइल के ताजा हवाई हमलों में कई बच्चों समेत 30 लोगों की मौत हो गई।

इजराइल के विदेश मंत्री ने कहा कि आयरलैंड की ‘‘इजराइल विरोधी नीतियों’’ के कारण दूतावास को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

मई में, जब आयरलैंड ने नॉर्वे, स्पेन और स्लोवेनिया के साथ मिलकर फलस्तीन देश को मान्यता देने की घोषणा की, तो इजराइल ने डबलिन स्थित अपने राजदूत को वापस बुला लिया था।

पिछले सप्ताह आयरलैंड की कैबिनेट ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में इजराइल के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के उस मामले में औपचारिक रूप से हस्तक्षेप करने का फैसला किया, जिसमें इजराइल पर गाजा में नरसंहार करने का आरोप लगाया गया है। इजराइल ने आरोपों से इनकार किया है।

दूतावास बंद करने के निर्णय पर इजराइल के विदेश मंत्री गिडियोन सार ने कहा, ‘‘आयरलैंड ने इजराइल के साथ अपने संबंधों को लेकर हद पार कर दी है।’’

एपी शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)