गाजा के ‘सुरक्षित इलाके’ में इजराइल ने किये हवाई हमले, 17 की मौत : अस्पताल के अधिकारी |

गाजा के ‘सुरक्षित इलाके’ में इजराइल ने किये हवाई हमले, 17 की मौत : अस्पताल के अधिकारी

गाजा के ‘सुरक्षित इलाके’ में इजराइल ने किये हवाई हमले, 17 की मौत : अस्पताल के अधिकारी

:   Modified Date:  July 16, 2024 / 08:25 PM IST, Published Date : July 16, 2024/8:25 pm IST

दीर अल बलाह (गाजा पट्टी), 16 जुलाई (एपी) दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर के बाहरी ”सुरक्षित क्षेत्र” पर इजराइल की ओर से किए गए हवाई हमले में 17 फलस्तीनियों की मौत हो गई है। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नसर अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि हवाई हमले के दौरान गोले मुवासी के ‘गैस स्टेशन’ पर गिरे जहां पर गाजा के अन्य इलाकों में हुए हमले के बाद फलस्तीनियों ने शरण ले रखी है और इलाके में शरणार्थियों के लिए तंबू लगाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इलाका मानवीय ‘सुरक्षित क्षेत्र’ के अंतर्गत आता है जहां पर इजराइली सेना ने विस्थापित होकर आए फलस्तीनियों को शरण लेने के लिए कहा है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)