गाजा सिटी (गाजा पट्टी), 17 मई (एपी) इजराइल की सेना ने सोमवार सुबह गाजा सिटी के कई स्थानों पर भीषण हवाई हमले कर 15 किलोमीटर की सुरंग और हमास के नौ कथित कमांडरों के मकानों को ध्वस्त करने का दावा किया।
विस्फोटों से शहर का उत्तर से दक्षिण का इलाका थर्रा उठा। सेना ने एक सप्ताह पहले शुरू हुए हमले के बाद से कई जगहों पर हमले किए और यह 24 घंटे पहले हुए हवाई हमले से भी भीषण थे जिसमें 42 फलस्तीनियों की मौत हो गयी थी।
इजराइल और हमास संगठन के बीच हिंसा की इस हालिया घटना से पहले इजराइल के हवाई हमले में तीन इमारतें ध्वस्त हो गयी थीं।
नए हमले में हताहतों की संख्या के बारे में नहीं बताया गया है। करीब 10 मिनट तक विस्फोटों से शहर का उत्तर से दक्षिण का इलाका थर्रा उठा।
गाजा के महापौर याहया सराज ने अल-जजीरा टीवी को बताया कि हवाई हमलों से सड़कों और अन्य ढांचों को भारी नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमले यूं ही जारी रहे तो हालात और बदतर हो जाएंगे।’’
उन्होंने आगाह किया कि क्षेत्र में ईंधन और अन्य जरूरी सामान की कमी हो रही है। संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि गाजा के एकमात्र बिजली स्टेशन में ईंधन की कमी का खतरा है।
गाजा में सैकड़ों हवाई हमलों में कम से कम 188 फलस्तीनी मारे गये हैं जिनमें 55 बच्चे और 33 महिलाएं शामिल हैं जबकि 1,230 लोग घायल हुए हैं। गाजा के रॉकेट हमले में इजराइल में आठ लोगों की मौत हुई है।
स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि शहर के पश्चिम में मुख्य तटीय सड़क पर सुरक्षा परिसर और खुले स्थान सोमवार सुबह के हमले में निशाना बने। बिजली वितरण कंपनी ने बताया कि हवाई हमले में दक्षिणी गाजा सिटी के बड़े हिस्सों को बिजली पहुंचाने वाले एकमात्र संयंत्र से बिजली की एक लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी।
रविवार को टेलीविजन पर प्रसारित संबोधन में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि इजराइल पूरे ‘‘दम खम’’ से हमला जारी रखे हुए है और यह कुछ समय तक जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि हमास को ‘‘भारी कीमत चुकानी होगी।’’ इस दौरान एकजुटता दिखाने के लिए रक्षा मंत्री और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बेन्नी गैंट्ज भी उनके साथ थे।
इजराइली आपात सेवा ने बताया कि हमास ने भी गाजा में असैन्य इलाकों से इजराइल में असैन्य इलाकों की ओर रॉकेट दागे। एक रॉकेट दक्षिणी शहर अशकेलॉन में सिनेगॉग में प्रार्थना शुरू होने से कुछ देर पहले गिरा। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
इजराइल के हमले में ध्वस्त हुए बहुमंजिला इमारत से सटे भवन में रहने वाली हया अब्देलाल (21) ने कहा कि जिस वक्त हवाई हमले हुए, वह सो रही थीं और इसके कारण उन्हें भागकर सड़क पर जाना पड़ा। उन्होंने इजराइल पर इस तरह के हमले से पहले वहां के लोगों को चेतावनी नहीं देने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें शांति चाहिए। अब हम और तबाही सहन नहीं कर सकते।’’
इजराइली सेना के प्रवक्ता के कार्यालय ने कहा कि हमले में हमास के ‘‘भूमिगत सैन्य ढांचों’’ को निशाना बनाया गया।
मरने वालों में शिफा अस्पताल में इंटरनल मेडिसिन विभाग के प्रमुख और अस्पताल में कोरोना वायरस प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य अयमन अैमान अबु अल-ओउफ शामिल हैं। हमले में ओउफ के दो बच्चे और परिवार का एक अन्य सदस्य भी मलबे में दब गए।
इस बीच, ‘एसोसिएटेड प्रेस’ की शीर्ष संपादक ने गाजा सिटी में इजराइली हमले में मीडिया संस्थानों के दफ्तरों वाली इमारत को निशाना बनाए जाने और उसे ध्वस्त किए जाने की घटना की स्वतंत्र जांच का आह्वान करते हुए कहा है कि लोग हकीकत जानना चाहते हैं।
गाजा सिटी की इस बहुमंजिला इमारत में एपी, अल-जजीरा और अन्य मीडिया संस्थानों के कार्यालय थे।
मीडिया पर नजर रखने वाली संस्था ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय को समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के कार्यालय वाली इमारत पर इजराइल की बमबारी की जांच का अनुरोध किया है।
एपी की कार्यकारी संपादक सैली बज्बी ने रविवार को कहा कि इजराइल की सरकार ने 12 मंजिला इमारत अल-जला टावर पर हमले को लेकर स्पष्ट सबूत मुहैया नहीं कराए हैं।
बज्बी ने कहा कि अल-जला टावर में 15 साल से एपी का कार्यालय था और कभी ऐसा संकेत नहीं मिला कि वहां पर हमास के भी कार्यालय थे। उन्होंने कहा कि तथ्य सामने आने चाहिए।
बज्बी ने कहा, ‘‘हम संघर्ष में फंसे हुए हैं। हमें संघर्ष में किसी की तरफदारी नहीं करनी है। हमने इजराइल के कई लोगों को यह कहते हुए सुना है कि उनके पास सबूत हैं। अगर ऐसा है तो उन्हें सबूत साझा करना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उचित होगा कि कल जो भी हुआ उसकी स्वतंत्र जांच करायी जाए।’
एपी सुरभि वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)