Israel again carried out air strike on Lebanon, seven people including five siblings died

Israel attacks Lebanon: लेबनान पर इजराइल ने फिर किया एयर स्ट्राइक, पांच भाई-बहनों सहित सात लोगों की मौत, कई इमारतें ध्वस्त

लेबनान पर इजराइल ने फिर किया एयर स्ट्राइक, पांच भाई-बहनों सहित सात लोगों की मौत,Israel again carried out air strike on Lebanon, seven people including five siblings died

Edited By :  
Modified Date: November 10, 2024 / 03:19 PM IST
,
Published Date: November 10, 2024 11:05 am IST

टायरेः लेबनान के दक्षिणी बंदरगाह शहर टायरे पर इजराइली हवाई हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन मूकबधिर समेत पांच भाई-बहन शामिल हैं। अधिकारियों और एक स्थानीय निवासी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Read More : ‘मुझे खुश कर दो, बिल माफ़ करा दूंगा..’ मीटर चेक करने पहुंचे JE ने लूटी महिला की इज्जत, वीडियो बनाकर कई बार मिटाता रहा हवस 

सरकारी मीडिया के अनुसार, इजराइल की वायुसेना ने शनिवार को दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के विभिन्न हिस्सों पर हवाई हमले किए। इससे कुछ घंटे पहले बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में लड़ाकू विमानों ने हमला किया था जिसमें कई इमारतें नष्ट हो गई थीं।

Read More : CG News: एक और आदिवासी कन्या आश्रम में छात्रा की मौत, संदिग्ध हालत में बेड पर मिली लाश, मचा हड़ंकप

लेबनान के हिजबुल्ला समूह ने कहा कि उसने उत्तरी इजराइल पर दर्जनों रॉकेट दागे और दक्षिणी लेबनान के ऊपर एक ड्रोन को मार गिराया। समूह ने कहा कि इजराइल की वायु सेना ने उस क्षेत्र पर हमला किया जहां ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इजराइनी सेना ने इस बारे में तत्काल कोई पुष्टि नहीं की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार देर रात टायरे पर हुए हमलों में 46 लोग घायल भी हुए हैं। इजराइल-हिजबुल्ला युद्ध के 13 महीनों के दौरान लेबनान में 3,000 से अधिक लोग मारे गए हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers