नई दिल्लीः Israel again attacked Lebanon : इजरायली हमलों से लेबनान (Lebanon) में हाहाकार मचा हुआ है। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद इजराइल ने एक बार फिर लेबनान की राजधानी बेरूत पर हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार इजरायली सेना ने बेरूत के कोला इलाके की एक इमारत को निशाना बनाया। इस हमले में दो लोगों की मौत हुई है। ये पहला है जब इजरायल ने रिहायशी इलाकों पर हमला किया है।
Israeli Attack on Lebanon: रिपोर्ट्स में लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया गया है कि रविवार को हुए अलग-अलग हमलों में 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। मंत्रालय ने मृतकों की कुल संख्या 105 और घायलों की संख्या 359 बताई है। एक सप्ताह में 700 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें दो दिन की अवधि में 14 पैरामेडिक्स भी शामिल हैं। इधर इजरायल ने भी दावा किया है कि उसने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी जारी रखी है और यमन पर भी हमला किया है। उसने हिज्बुल्लाह के 120 ठिकानों को निशाना बनाया है।
Read More : अक्टूबर से बदलेगी इन राशियों की किस्मत, ग्रह के गोचर से हर काम में मिलेगी सफलता, अचानक होगा धन का लाभ
Israel again attacked Lebanon मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हिज्बुल्लाह के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन को इजरायल ने ‘ऑपरेशन न्यू ऑर्डर’ नाम दिया है, इस ऑपरेशन का मकसद इजरायल विरोधी संगठनों के टॉप लीडर्स को खत्म करना है। इजरायल पहले अपने दुश्मनों को राडार पर लेता है, इसके बाद दुश्मनों की सारी जानकारी जुटाता है जैसे कब-कहां आना जाता होता है। फिर दुश्मन के ठिकाने पर स्ट्राइक कर उसे मारा जाता है। हानियेह और नसरल्लाह दोनों इसी तरह मारे गए। इजरायल के ‘ऑपरेशन न्यू ऑर्डर’ के टारगेट पर अब हमास का प्रमुख नेता याह्या सिनवार हो सकता है। इसके साथ ही ईरान का सुप्रीम लीडर खामनेई, यमन का अब्दुल मलिक अल हूती भी इजरायल के टारगेट पर हो सकते हैं।
PM Modi Visit Kuwait : पीएम मोदी का 2 दिवसीय…
5 hours ago