इस्लामिक स्टेट समूह ने काबुल में हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली |

इस्लामिक स्टेट समूह ने काबुल में हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली

इस्लामिक स्टेट समूह ने काबुल में हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली

:   Modified Date:  September 3, 2024 / 11:02 PM IST, Published Date : September 3, 2024/11:02 pm IST

इस्लामाबाद, तीन सितंबर (एपी) इस्लामिक स्टेट समूह ने काबुल में अभियोजक कार्यालय पर इस हफ्ते हुए आत्मघाती बम विस्फोट की मंगलवार को जिम्मेदारी ली, जिसमें कम से कम छह लोग मारे गए थे और 13 अन्य घायल हुए।

समूह ने अपने समाचार मंच ‘अमाक’ पर एक बयान में कहा कि हमलावर ने विस्फोटक से लैस जैकेट पहनी थी और सोमवार को उसमें विस्फोट कर दिया। बयान के अनुसार, तालिबान सरकार ने अपनी जेलों में जिन लोगों को बंद रखा हुआ है, उसका बदला लेने के लिए यह हमला किया गया।

आईएस ने दावा किया कि विस्फोट में 45 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, तालिबान सरकार ने मृतकों की संख्या छह बताई थी। यह हमला राजधानी के कला बख्तियार इलाके में हुआ था।

एपी

नोमान सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)