नई दिल्ली। दुनिया में आतंक फैलानेवाला आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट फिलहाल खुद कोरोना वायरस से डरा हुआ है। इसे देखते हुए उसने अपने आतंकियों के लिए हेल्थ एडवाइजरी जारी कर दी है। इसमें संक्रमित शख्स से दूर रहने, हाथ धोकर खाना खाने और यूरोप न जाने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के खिलाफ मोदी सरकार विश्व में सबसे तेज, विकसित देशों के मुकाबले …
बता दें कि चीन के बाद अब यूरोप कोरोना वायरस की चपेट में है। चीन के बाद इटली और ईरान की हालत खराब है। कोरोना से अबतक 5 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। खबरों के मुताबिक, जारी संदेश में लिखा है, ‘ऊपरवाले पर भरोसा रखें। खाने से पहले हाथ धोएं। पॉजेटिव शख्स से ऐसे भागे जैसे शेर को देखकर भागते हैं।’
ये भी पढ़ें: इटली प्रशासन का सख्त नियम, आइसोलेशन में जाने से किया इनकार तो मरीज …
यह निर्देश उनके पत्र अल नबा में छपे हैं। मुंह कवर करके रखने, हाथ रखकर छींकने जैसे निर्देश भी इसमें लिखे हैं। बता दें कि आईएस के गढ़ ईराक में फिलहाल कोरोना के 79 मामले सामने आए हैं। वहीं सीरिया में इसका कोई केस नहीं है। लेकिन डर है कि यह वहां भी पहुंच सकता है।
ये भी पढ़ें: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया गर्म पानी से नहाने से नहीं फैलता कोर…
खबर कजाखस्तान हवाई दुर्घटना दो
11 hours ago