दुबई, 27 अगस्त (एपी) अफगानिस्तान में इस्लामक स्टेट से संबद्ध ‘इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत’ (आईएसकेपी) ने काबुल हवाईअड्डे के बाहर हुए हमलों की जिम्मेदारी ली है।
पढ़ें- भारत भवन में ऑपरेशन ‘गांडीव’, हेलीकॉप्टर के जरिए NSG कमांडोज ने पूरे भवन को घेरा.. मची अफरातफरी
अफगान और अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, काबुल हवाईअड्डे के पास दो आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधारियों ने अफगानों की भीड़ पर किए गए हमले में कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य के घायल होने की खबर है। मृतकों में 12 अमेरिकी सैनिक और अफगानिस्तान के 60 लोग शामिल हैं।
पढ़ें- काबुल धमाके के हमलावर को चून-चून कर मारेंगे, बाइडन ने आतंकियों को दी चेतावनी
आईएस से संबद्ध आईएसकेपी ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसने अमेरिकी सैनिकों और उसके अफगान सहयोगियों को निशाना बनाया। बयान के साथ एक तस्वीर भी साझा की गई। आतंकवादी संगठन ने कहा कि यह वही हमलावर है, जिसने हमले को अंजाम दिया।
पढ़ें- ‘तालिबान-पाकिस्तान भाई-भाई’..पाकिस्तान को बताया दूसरा घर, कश्मीर पर दी ये प्रतिक्रिया
तस्वीर में कथित हमलावर को काले आईएस झंडे के सामने विस्फोटक बेल्ट के साथ खड़ा देखा जा सकता है, जिसके चेहरे पर एक काला कपड़ा बंधा है और केवल उसकी आंखें दिख रही हैं।
पढ़ें- अगले 24 घंटे में सक्रीय हो सकता है मानसून, बंगाल की खाड़ी में बन रहा तगड़ा सिस्टम
बयान में दूसरे आत्मघाती हमलावर या बंदूकधारियों का कोई जिक्र नहीं था। दावे को स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं किया जा सका है।
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)