इराकी सुरक्षा बलों ने इस्लामिक स्टेट समूह के कमांडर और 8 अन्य को मार गिराया |

इराकी सुरक्षा बलों ने इस्लामिक स्टेट समूह के कमांडर और 8 अन्य को मार गिराया

इराकी सुरक्षा बलों ने इस्लामिक स्टेट समूह के कमांडर और 8 अन्य को मार गिराया

:   Modified Date:  October 22, 2024 / 10:18 PM IST, Published Date : October 22, 2024/10:18 pm IST

बगदाद, 22 अक्टूबर (एपी) इराक के प्रधानमंत्री शिया अल-सुदानी ने मंगलवार को घोषणा की कि इराक में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का कमांडर समूह के आठ अन्य बड़े पदाधिकारियों के साथ मारा गया है।

अल-सुदानी ने कहा कि सलाहुद्दीन प्रांत के हमरीन पहाड़ों में संयुक्त अभियान कमान के तहत आतंकवाद रोधी बलों और राष्ट्रीय सुरक्षा सेवा द्वारा संचालित एक अभियान में जासिम अल-मजरूई अबू अब्दुल कादिर मारा गया।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘इराक में आतंकवादियों के लिए कोई जगह नहीं है और हम उनके ठिकानों तक उनका पीछा करेंगे और उनका खत्मा करेंगे।’’

संयुक्त अभियान कमान ने एक बयान में कहा कि अभियान ‘‘अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बलों द्वारा तकनीकी सहायता और सटीक खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान के साथ’’ संचालित किया गया।

इसमें कहा गया है कि अभियान में अब्दुल कादिर के साथ मारे गए अन्य व्यक्तियों की पहचान डीएनए टेस्ट से पुष्टि होने के बाद घोषित की जाएगी।

बयान में यह भी संकेत दिया गया कि ‘‘बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और उपकरण जब्त किए गए।’’

एपी अमित प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)