न्यूयॉर्क। अमेरिका और ईरान के बीच एक बार फिर से तल्खियां बढ़ने लगी है। ट्रंप ने नौसेना को आदेश दिया है कि ईरानी जहाज अगर समुद्र में उनके जहाज के लिए परेशानी खड़ी करते हैं तो उन्हें मार गिराएं और ध्वस्त कर दें।
पढ़ें-पाक की अब ‘कोरोना अटैक’ DGP दिलबाग ने कहा- आतंकियों के जरिए कश्मीर …
अमेरिकी सेना ने पिछले सप्ताह कहा था कि ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर-नेवी के 11 जहाज खतरनाक तरीके से यूएस नेवी और कोस्ट गार्ड के जहाजों के बेहद करीब आ गए, जिसे उन्होंने खतरनाक और भड़काने वाला करार दिया।
I have instructed the United States Navy to shoot down and destroy any and all Iranian gunboats if they harass our ships at sea.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 22, 2020
हालांकि, ट्रंप ने अपने ट्वीट में ईरानी जहाजों के किसी खास भड़काऊ गतिविधि का जिक्र नहीं किया है। लेकिन, ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के वाइस चेयरमैन एयर फोर्स के जनरल जॉन हातीन ने कहा कि उनका मानना है कि ईरान समझ रहा है कि ट्रंप के कहने का क्या मतलब है।
पढ़ें- पीएम मोदी ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री डॉ. लियो वाराडकर से की फोन पर बात, कोरोन…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के धमकी के जवाब में इरान ने कहा है कि पूरी दुनिया आज कोरोना वायरस से जूझ रहा है। इस महामारी की वजह से हमारा देश मुश्किल हालात में है, ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति को हमें धमकाने के बजाए हमें इस वायरस से बचाने में मदद करनी चाहिए।
पढ़ें- लॉकडाउन में इस क्रिकेटर ने पार कर दी बेशर्मी की सारी हदें, पुलिस ने…
अमेरिका और ईरान दोनों ही देश कोरोना से बेहद प्रभावित रहे हैं, लेकिन दोनों के बीच रिश्ते कभी सामान्य नहीं रहे हैं। समुद्र में दोनों देशों के बीच बने तनाव के बीच अमेरिका के सैन्य प्रमुखों ने ईरान पर भड़काऊ कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।
रूस में जेल में बंद अमेरिकी को जासूसी के जुर्म…
3 hours ago