तेहरान, 15 जनवरी (एपी) ईरान के अर्द्धसैनिक बल रेवोल्यूशनरी गार्ड ने शुक्रवार को बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन के साथ देश के मध्य रेगिस्तानी इलाके में सैन्य अभ्यास किया।
सरकारी टीवी के अनुसार, ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर बढ़ते तनाव और देश के खिलाफ अमेरिका के दबाव के बीच यह अभ्यास किया गया है।
खबर के अनुसार, शुक्रवार की सुबह अभ्यास के पहले चरण में गार्ड के विमानन विभाग ने दुश्मन के आभासी बेस के खिलाफ जमीन से जमीन पर मार करने वाली कई मिसाइलें दागीं।
उसमें कहा गया है कि ठोस ईंधन से संचालित अभ्यास में जुल्फागर और डेजफुल बैलिस्टिक मिसाइलों का उपयोग किया गया। बमवाहक क्षमता के ड्रोन भी अभ्यास में शामिल थे।
ईरान की मिसाइलों की मारक क्षमता 2,000 किलोमीटर तक है जो कि इजराइल और क्षेत्र में स्थित अमेरिकी सैन्य बेस तक पहुंचने की क्षमता रखती हैं।
एपी अर्पणा नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)