Esmail Qaani Israeli's intelligence agent

Iran-Israel War Update: ईरानी सेना का कमांडर ही निकला इजराइल का खुफिया एजेंट, मचा हड़कंप

Iran-Israel War Update: ईरानी सेना का कमांडर ही निकला इजराइल का खुफिया एजेंट, मचा हड़कंप Esmail Qaani Israeli's intelligence agent

Edited By :  
Modified Date: October 11, 2024 / 05:55 PM IST
,
Published Date: October 11, 2024 5:55 pm IST

Esmail Qaani Israeli’s intelligence agent: नई दिल्ली। ईरानी आर्मी चीफ इस्माइल कानी के इजराइल का जासूस होने का शक होने के बाद ईरान में हड़कंप मच गया है। ब्रिटिश अखबार द सन की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल इस्माइल से नजरबंदी की अवस्था में पूछताछ की जा रही है।

Read More: Bhopal MD Drugs Case: एमडी ड्रग मामले में शामिल आरोपी ने थाना परिसर में खुद को मारी गोली, लंबे समय से तलाश कर रही थी पुलिस 

नसरल्लाह की मौत के बाद से नहीं दिखा कानी

दरअसल, हिज्बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत के बाद कुद्स फोर्स के एक कमांडर इस्माइल कानी को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि नसरल्लाह के मारे जाने के बाद से कानी लापता है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि क्या ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड कुद्स फोर्स का कमांडर इस्माइल कानी इजरायल का खुफिया जासूस है? बता दें कि, कानी को 27 सितंबर के बाद देखा नहीं गया है। 27 सितंबर के दिन ही इजरायल ने जबरदस्त एयर स्ट्राइक किया था, जिसमें हिज़्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह मारा गया था।

Read More: डोंगरगढ़ मेले में किन्नरों का अश्लील वीडियो वायरल, निर्वस्त्र होकर दुकानदार से कर रहे मारपीट

हाशिम सैफ़ुद्दीन के साथ मीटिंग में था इस्माइल कानी

कुछ मीडिया एजेंसी के मुताबिक, 3 अक्टूबर को इस्माइल कानी, नसरल्लाह के उत्तराधिकारी माने जाने वाले हाशिम सैफ़ुद्दीन के साथ मीटिंग में था, जब इजरायल ने हमला कर दिया और हिज्बुल्लाह चीफ मारा गया। लेकिन जहां हाशिम की मौत की पुष्टि हो गई, वहीं कानी का कुछ भी पता नहीं चला। वहीं, मिडिल ईस्ट की मीडिया के अनुसार, असल में कानी से किसी गुप्त जगह पर पूछताछ हो रही है। पता लगाया जा रहा है कि, इजरायल को खबर देने वाला वो कौन है? इजरायल को टॉप हिज़्बुल्लाह लीडरों और कमांडरों की मीटिंग की जगह तथा वक्त के बारे में जानकारी कैसे मिली? ईरान इन सब बातों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है।

Read More: Raipur Science College Chaupati: हटाई जाएगी रायपुर साइंस कॉलेज चौपाटी, बनेगा यूथ हब, स्टडी जोन, ओपन लाइब्रेरी, स्मार्ट सिटी लिमिटेड का बड़ा फैसला

कानी को पड़ा दिल का दौरा! 

वहीं, ताजा खबरों के मुताबिक, पूछताछ के वक्त कानी को दिल का दौरा पड़ा। ये बात भी सामने आ रही है कि उनसे, उनके चीफ ऑफ स्टाफ एहसान शफीकी और इजरायल से उनकी संभवतः बातचीत के बारे में पूछा गया। अब कानी से पूछताछ करने वाले अधिकारी को ही हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो