ईरानी अमेरिकी मानवाधिकार कार्यकर्ता ने उनकी और ट्रंप की हत्या की ईरानी साजिशों पर विरोध जताया |

ईरानी अमेरिकी मानवाधिकार कार्यकर्ता ने उनकी और ट्रंप की हत्या की ईरानी साजिशों पर विरोध जताया

ईरानी अमेरिकी मानवाधिकार कार्यकर्ता ने उनकी और ट्रंप की हत्या की ईरानी साजिशों पर विरोध जताया

Edited By :  
Modified Date: November 10, 2024 / 12:18 AM IST
,
Published Date: November 10, 2024 12:18 am IST

बर्लिन, नौ नवंबर (एपी) ईरानी अमेरिकी पत्रकार मसीह अलीनेजाद ने उनकी और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कथित साजिश का विरोध जताने के लिए बर्लिन के एक होटल कैफे में फारसी में एक गीत गाकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

अलीनेजाद ने फारसी में जो गीत गाया, उसका हिंदी अनुवाद है: ‘‘मैं अपने घावों और जख्मों से खिलती हूं क्योंकि मैं एक औरत हूं। मैं एक औरत हूं। मैं एक औरत हूं।’’

अमेरिका के न्याय मंत्रालय ने अलीनेजाद और ट्रंप की हत्या की ईरानी साजिश का हाल में खुलासा किया है जो विफल हो गई।

अलीनेजाद (48) ने कहा कि कई ईरानी महिलाओं को गीत गाने के लिए जेल में बंद कर दिया गया है।

अलीनेजाद ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से एक साक्षात्कार के दौरान ईरान सरकार का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘वे मुझसे छुटकारा पाना चाहते हैं। जब वे मुझे मरवाना चाहते हैं, तो इसका मतलब है कि मैं कुछ सार्थक कर रही हूं। मैं उन्हें बहुत नुकसान पहुंचा रही हूं। मैं शक्तिशाली महिलाओं की आवाज उठा रही हूं और इससे वे डरते हैं।’’

एपी सिम्मी वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers