Ismail Haniyeh Death: इस्माइल हानिया की मौत से बौखलाया ईरान, इजरायल को दी धमकी, कहा - 'हमारे भाई के मौत की भारी कीमत चुकानी..' |Ismail Haniyeh Death

Ismail Haniyeh Death: इस्माइल हानिया की मौत से बौखलाया ईरान, इजरायल को दी धमकी, कहा – ‘हमारे भाई के मौत की भारी कीमत चुकानी..’

Ismail Haniyeh Death

Edited By :  
Modified Date: July 31, 2024 / 03:10 PM IST
,
Published Date: July 31, 2024 3:10 pm IST

Ismail Haniyeh Death: फलस्तीन की लड़ाई लड़ रहे हमास के नेता इस्माइल हनिया ईरान की राजधानी तेहरान में हुए एक हमले में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि  उसके आवास पर एयर स्ट्राइक की गई। इस हमले में वो और उसका बॉडीगार्ड मारा गया। एक तरफ जहां हमास चीफ का मारा जाना इजरायल के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ ईरान ने हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या पर इजरायल को धमकी दी है।

Read More : Aaj ka Sone ka Bhav: सोने की कीमतों में फिर आई उछाल, जानें कितने महंगे हुए 10 ग्राम गोल्ड के दाम 

मोहसेन रेजाई ने इजरायल को कड़ी चेतावनी दी

ईरानी सरकारी मीडिया के मुताबिक, ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के पूर्व कमांडर मोहसेन रेजाई ने बुधवार को इजरायल को कड़ी चेतावनी दी है। रेजाई ने कहा कि तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या के लिए इजरायल को “भारी कीमत चुकानी पड़ेगी”। हमास के वरिष्ठ अधिकारी सामी अबू जुहरी ने कहा, कि हमारे भाई (इस्माइल हानिया) की मौत के बाद भी इजरायल अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सकेगा। हमास एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा है। एक संस्था है। हमास जीत की ओर निरंतर बढ़ता जाएगा। वहीं, हमास ने धमकी दी है कि उसके चीफ की मौत बेकार नहीं जाएगी। हमास इस हत्या का बदला जरूर लेगा।

Read More : Girl Become Nagin: तीन महीने पहले घर से गायब हुई लड़की बन चुकी थी नागिन, मिली भगवान भोलेनाथ के दरबार में, पूजा-पाठ करने उमड़ी लोगों की भीड़

इजरायल पर इस्माइल हानिया की हत्या का आरोप

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने बुधवार को तेहरान में इस्माइल हानिया की मौत की पुष्टि कर दी है। वहीं, हमास ने इस हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। दरअसल, पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इजरायल में हमला किया था। इस हमले में 1200 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, 250 लोगों को बंधक बनाया गया था। इस हमले के बाद से हमास के टॉप लीडर्स इजरायल के निशाने पर हैं।इधर, हानिया ने 2019 में गाजा पट्टी छोड़ दी थी और कतर में रह रहे थे।

Read More : GST On Health Insurance: नितिन गडकरी ने अपनी ही सरकार से कर दी इस चीज से GST हटाने की मांग, लिखा वित्त मंत्री सीतारमण को पत्र 

 7 अक्टूबर के हमले की रची थी साजिश 

गाजा में हमास के शीर्ष नेता येह्या सिनवार हैं, जिसने 7 अक्टूबर के हमले की साजिश रची थी। इससे पहले अप्रैल में हानिया के परिवार पर इजरायल की ओर से हमला किया गया था। इजरायली एयरस्ट्राइक में हमास के तीन बेटे और चार पोते मारे गए थे। हमास ने इस हमले को आतंकी कार्रवाई बताया था। कुछ समय पहले इस्माइल हानिया ने कहा था कि इजरायल के साथ इस जंग में उसके परिवार के 60 लोगों की मौत हुई है। इजरायल से इस जंग में फिलिस्तीन में अब तक करीब 38 हजार लोग मारे गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp