Iran-Israel War Update: तेल अवीव। ईरान और इजरायल के वार की गूंज अब पूरी दुनिया में सुनाई देने लगी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईरान ने आधीरात को इजरायल पर सैंकड़ों मिसाइलें और ड्रोन दागे हैं। ईरान 300 से ज्यादा अलग अलग जगहों को मिसाइलों से ब्लास्ट किया है। इजरायल के ऐरो डिफेंस सिस्टम, जिसने आयरन डोम सिस्टम के साथ मिलकर ईरान की मिसाइलों और ड्रोन्स को हवा में ही तबाह कर दिया। जिससे इजरायल पूरी तरह से दहशत में आ गया है।
वहीं ईरान को अब पलटवार का डर सताने लगा है। ईरान ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखकर मामले को खत्म करने की गुहार लगाई है। इसके साथ ही उसने संयुक्त राष्ट्र के अनुच्छेद 51 की याद भी दिलाई है। संयुक्त राष्ट्र में ईरान के स्थायी मिशन ने सैन्य कार्रवाई को दमिश्क में राजनयिक परिसर पर हुए हमले का जवाब बताया। इसके साथ ही अमेरिका को चेतावनी दी कि वो इस मामले से दूर रहे और ईरान पर जवाबी हमला न करें। ईरान ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को पत्र लिखकर शांति की अपील की है।
वहीं शांति की गुहार के साथ ईरानी मिशन ने आगे मामले को खत्म करने का भी संकेत दिया है लेकिन साथ ही चेतावनी भी दी। ईरान ने कहा कि मामला खत्म समझा जा सकता है। हालांकि, अगर इजरायली शासन एक और गलती करता है तो ईरान की प्रतिक्रिया काफी गंभीर होगी। यह ईरान और दुष्ट इजरायल के बीच लड़ाई है, जिससे अमेरिका को हर हाल में दूर रहना चाहिए।
Iran-Israel War Update: वहीं पत्र में ईरान ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के एक जिम्मेदार सदस्य के रूप में इस्लामी गणतंत्र ईरान संयुक्त राष्ट्र के चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून में निहित उद्देश्यों और सिद्धांतों के लिए प्रतिबद्ध है और अपनी निरंतर स्थिति को दोहराता है कि वह क्षेत्र में आक्रामकता या संघर्ष में वृद्धि नहीं चाहता है। इसके साथ ही ईरान ने चेतावनी दी कि वह किसी भी खतरे के खिलाफ अपने लोगों और हितों की रक्षा करेगा।
तिब्बत में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 53 लोगों की…
3 hours ago