Shri lanka Crisis : नई दिल्ली। कंगाली और आर्थिक संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश श्रीलंका के हालत बद से बद्तर होते जा रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से श्रीलंका के हालत बेहद खराब है। श्रीलंका में आर्थिक मोर्चे यानी आर्थिक संकट अब राजनीतिक अस्थिरता के हालात पैदा कर चूका है। जनता की बगावत के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं। वहीं प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पहले ही इस्तीफा दे दिया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read More : Corona Update : प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, फिर भी इन आंकड़ों ने दिलाई राहत
बता दें पिछले कई दिनों से हजारों लोगों की भीड़ ने राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा जमा रखा है। इसके साथ ही सेना सडकों पर तैनात है और पीएम-राष्ट्रपति समेत तमाम बड़े नेता अंडरग्राउंड हो गए हैं। इस संकट के बीच श्रीलंका में खाने-पीने की जरूरी चीजों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका में महंगाई अब सातवें आसमान पर पहुंच गई है।
Read More : इन राशियों पर पड़ेगा शनि के वक्री चाल का प्रभाव, कुछ ही समय में पूरी तरह बदल जाएगा जीवन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के एक मार्केट में टमाटर के भाव 150 रुपये किलो श्रीलंकाई रुपये पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही मूली के भाव 490 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। इसके अलावा अन्य सब्जियों के दाम भी दिन में तारे दिखाने लगे हैं। बता दें श्रीलंका में प्याज 200 रुपये किलो और आलू 220 रुपये किलो में बिक रहा है। आलू, प्याज और टमाटर जैसी आम इस्तेमाल की सब्जियों के दाम बढ़ने से श्रीलंका के लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं। सब्जियों के दाम में ऐसे समय आग लगी है, जब पहले से ही श्रीलंका में डीजल-पेट्रोल की कमी हो चुकी है और लोगों को बेतहाशा पावर कट का सामना करना पड़ रहा है। जबकि श्रीलंका में पेट्रोल-डीजल के दाम भारत की तुलना में काफी कम है।
Read More : RSS कार्यालय पर फेंका गया बम, इलाके में दहशत का माहौल
Read More : निरहुआ के इस वीडियो के आगे कुछ नहीं शिल्पी राज का MMS, इंटरनेट पर मचा रखी है धूम