जकार्ता, 11 जनवरी (एपी) इंडोनेशिया की नौसेना के गोताखोरों ने सोमवार को जावा में समुद्रतल में ‘श्रीविजय एयरलाइंस’ के दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के ‘ब्लैक बॉक्स’ की तलाश की।
शनिवार को जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद विमान बोइंग 737-500 लापता हो गया था। उसमें 62 यात्री सवार थे। अब तक की तलाश में विमान के कुछ हिस्से और मृत लोग मिले हैं । किसी के बचे होने का कोई संकेत नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि जकार्ता तट के उत्तर में लांकांग और लाकी द्वीपों के बीच कहीं विमान के ‘ब्लैक बॉक्स’ के सिग्नल मिले हैं।
उन्होंने बताया कि उस स्थान का पता लगा लिया है, जहां पर विमान का ब्लैक बॉक्स (कॉकपिट का डाटा एवं ध्वनि रिकॉर्डर) गिरा है।
‘कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर’ में पायलटों के बीच हुई बात और ‘डेटा रिकॉर्डर’ में इलेक्ट्रॉनिक जानकारी जैसे, एयरस्पीड, ऊंचाई आदि दर्ज होते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह से ब्लैक बॉक्स से आवाज आ रही है उसे निर्धारित किया गया है। विमान जब पानी में गिरा था तब उसके पिछले हिस्से से ब्लैकबॉक्स अलग हो गया थस।
रविवार से एक दर्जन से अधिक हेलीकॉप्टर, नौसेना की 53 जहाज, 20 नौकाएं, 2600 बचाव कर्मी तलाशी अभियान में लगे हैं। उन्हें 23 मीटर की गहराई पर विमान के हिस्से मिले हैं।
राष्ट्रीय खोच एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख बागुस पुरुहितो ने बताया कि उच प्रौद्योगिकी वाले उपकरणों से लैस गोताकारी समुद्रतल से 20 मीटर नीचे लक्ष्य को ढूढने में जुटे हैं।
एपी राजकुमार माधव
माधव
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)